Home > अवध क्षेत्र > लखनऊ में दिनाॅक 26 सितम्बर, 2017 से 10 अक्टूबर, 2017 तक एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ में दिनाॅक 26 सितम्बर, 2017 से 10 अक्टूबर, 2017 तक एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर | एमएसएमई- विकास संस्थान (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार), कानपुर द्वारा शिक्षित युवक/युवतियों में उद्यमिता एवं कौशल विकसित कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने की दिशा में अभिपे्ररित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं ।  इन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में इस संस्थान के द्वारा जनपद-लखनऊ में दिनाॅक 26 सितम्बर, 2017 से 10 अक्टूबर, 2017 तक एक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन सहयोग परिवार इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन, 879, देव लोक कालोनी,स्कूटर इण्डिया चैराहा, सरोजनी नगर, लखनऊ में किया जा रहा है । उक्त दो सप्ताह अवधि के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों जैसे उद्यमिता, उद्यमिता दर्शन, विपणन एवं गुणवत्ता, वित्तीय प्रबन्धन,  प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना, उत्पाद का चयन, उद्यम पंजीकरण कराना, लेखा बही रखना, बैंक द्वारा उद्यम स्थापना हेतु प्रदत्त ऋण सुविधायें, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की उद्यम स्थापना हेतु योजनायें, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनायें, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित योजनायें एवं कार्यक्रम, विपणन, वस्तु एवं सेवाकर, उत्पादन प्रक्रिया, बारकोड, व्यापार मेले/प्रदर्शनियों में भाग लने आदि विभिन्न संबंधित विषयों पर सरकारी एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी ।उक्त कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण शुल्क: सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक हेतु 100/-, महिला/दिब्यांग हेतु 50/- तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क है । साक्षात्कार में चयनोपरान्त देय प्रशिक्षण शुल्क बैंक ड्राफ्ट/डिजिटल पेमेंट के माध्यम से निदेशक,एमएसएमई-विकास संस्थान, कानपुर के नाम से जो कि भारतीय स्टेट बैंक, इण्डस्ट्रियल इस्टेट ब्रांच, (0219), कानपुर में देय हो, जमा कराना होगा । उक्त कार्यक्रम हेतु अभ्यर्थी की पात्रता  न्यूनतम 18 वर्ष एवं हाई स्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए ।आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, जाति, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नम्बर आदि का उललेख करते हुए हाल की दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपना सम्पूर्ण बायोडाटा देते हुए दिनाॅक 25.09.2017 को प्रातः 11ः00 बजे सहयोग परिवार इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन , 879, देव लोक कालोनी,स्कूटर इण्डिया चैराहा, सरोजनी नगर, लखनऊ में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं । प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति श्री अमित बाजपेयी, सहायक निदेषक (मोब. 9455185232), आर0के0प्रकाश , सहायक निदेश क (मोब.9415407788) से सम्पर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *