Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > अलीगढ़::–एकता वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश अलीगढ़ ने सौप ज्ञापन।

अलीगढ़::–एकता वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश अलीगढ़ ने सौप ज्ञापन।

एकता वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के संस्थापक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विकलांगों और विधवाओं ने सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों एवं विधवाओं को अनदेखा किए जाने पर विकलांगों एवं विधवाओं ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और सौतेले व्यवहार के लिए सरकार को कोसा। धरने को संबोधित करते हुए श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा प्रदेश में महंगाई एवं बेरोज़गारी के चलते दिव्यांग व विधवाओं और उनके परिवार भूखों मरने के कगार पर हैं लेकिन सरकार आंख कान बंद किए बैठी है और योजनाओं के नाम पर दिव्यांग और विधवाओं को गुमराह कर रही है तथा 2005 सेे नौकरियों में दिव्यांगों के आरक्षण को अभी तक नहीं भरा गया है इसे साफ पता चलता है की सरकार दिव्यांग एवं विधवाओं की कितनी हितैसी है।
संस्था के प्रवक्ता श्री सतीश कुमार ने कहा जब तक दिव्यांगजन राजनीती में नहीं आएंगे तक विकास संभव नहीं है और हमें एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना है। धरने में सर्वश्री रामेश्वर अनिल कुमार धर्मेंद्र सलमान हरबंस लाल रवि कुमार योगेश रमेश चंद रमा देवी कुंती देवी कमलेश देवी प्रवीन अंगूरी देवी पवित्रा देवी गंगा देवी कमलेश भूरी गुलबीर सिंह मोहम्मद आबिद अतुल कुमार असलम किशन स्वरूप शर्मा ओमप्रकाश जमीन समीना बेगम संदेश देवी अनीशा बेगम फातिमा आप रोहित कमलेश हनी सिंह सावित्री शांति देवी कुमारी कल्पना ज्ञान सिंह साहब सिंह डालचंद और जफरुद्दीन आदि मौजूद थे और अंत में राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन पत्र ACM-2 रेनू सिंह जी को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *