Home > अवध क्षेत्र > सौन्दरीकरण के पैसे की जांच सहित चीनी,शीरे,मई की जांच हो-राजीव गुप्ता

सौन्दरीकरण के पैसे की जांच सहित चीनी,शीरे,मई की जांच हो-राजीव गुप्ता

बेलरायां खीरी। समाजसेवी प्रसपा प्रदेश महासचिव राजीव गुप्ता ने केजुअल कर्मचारियों के आह्वान पर कस्बे के क्लेशहरण मंदिर के प्रांगण में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें मालूम हुआ है कि सवा तीन करोड़ रुपए सरजू सहकारी चीनी मिल के सौन्दरीकरण के लिए आया था जिसमें गेस्टहाउस सहित कुछ कार्य हुए हैं कितना पैसा खर्च हुआ जिसकी वो जांच कराएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले भूतपूर्व जिलाधिकारी के नाम का पत्थर लगा दिया वर्तमान में मौजूद जिलाधिकारी से उदघाटन क्यों नही कराया और उनके नाम का पत्थर क्यों नही लगाया इसकी जांच होनी चाहिए उसकी भी जांच कराने की बात कही इस मौके पर मौजूद केजुअल कर्मचारियों ने भी राजीव गुप्ता की बात पर सहमत जताई। श्री गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल बेलरायां में भृष्टाचार होने की शिकायत विधानपरिषद में उनके द्वारा की गई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए चीनी मिल संघ लखनऊ को जांच के आदेश दिए थे चीनी मिल संघ लखनऊ के प्रधान प्रबन्धक शिकायत अतुल खन्ना ने जन्हें शिकायत के बिदुओं सहित ऐफिडेविट देने की बात कही बहुत वो चीनी मिल संघ के अधिकारियों को ऐफिडेविट देकर जांच को आगे बढ़ाने की मांग करेंगे,चीनी मिल बेलरायां क्षेत्र की लाइफलाइन है,आज चीनी मिल हजारों करोड़ के घाटे में है वो किसी कीमत पर चीनी मिल को बन्द होते नही देख सकते और केजुअल कर्मचारियों का मिल अधिकारी शोषण कर रहे हैं मनरेगा मजदूरों से भी कम मजदूरी दे रहे हैं उन्होंने अधिकारियों पर केजुअल लेवरों में भी हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *