Home > अवध क्षेत्र > शुद्ध ऑक्सीजन की उपलब्धता का आधार वृक्षारोपण – ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया

शुद्ध ऑक्सीजन की उपलब्धता का आधार वृक्षारोपण – ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया

रिपोर्टर मो यूसुफ
निघासन खीरी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत मुड़ाबुज़ुर्ग में प्रधानपति मनोज कुमार, लेखपाल ज्योति प्रकाश वर्मा व ग्राम रोजगार सेवक मुडाबुज़ुर्ग आशीष कनौजिया ने किया पौध रोपण।
इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाकर व फ़ोटो खिंचवाकर पर्यावरण दिवस नही मनाया जाता बल्कि हमको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमने जो पौधे लगाए वो भलीभांति फलफूल रहे है। या फिर उन्हें समय से खाद पानी मिल रहा है । जिस दिन इस जिम्मेदारी को हम समझ गए उसी दिन होगा असल विश्व पर्यावरण दिवस। वृक्ष में कई प्रकार से सुरक्षित रखते हैं ऑक्सीजन शुद्ध हवा अच्छा फल और यही तक नहीं जब भी किसी जगह पर मिट्टी कटान शुरू हो जाती है उस जगह पर पेड़ पौधे ही मिट्टी कटान को रोकते हैं पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है हम लोगों को अगर शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो हमें पेड़ लगाकर उसे जीवित रखना बहुत ही जरूरी है जिससे हमारे जीवन में जो ऑक्सीजन की समस्या आई है वह भविष्य में कभी ना आ सके और हमारा भविष्य सुंदर व खुशहाल बने हम लोगों को चाहिए की हर 1 वर्ष में दो पेड़ लगाकर दोनों को भली-भांति जीवित रखकर बड़ा किया जाए और बताया कि आज हम लोग यह संकल्प लें कि हम लोग साल में दो पेड़ अवश्य जीवित रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *