Home > अवध क्षेत्र > टीकाकरण के लिए दो महिला स्पेशल बूथ बनाये जायेंगे

टीकाकरण के लिए दो महिला स्पेशल बूथ बनाये जायेंगे

सात जून से इन दोनों बूथ पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की 100-100 महिलाओं को लगेंगे टीके
रायबरेली। जनपद में महिलाओं की सहूलियत और कोविड -19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर महिलाओं के लिए अलग से दो विशेष बूथ बनाये जा रहे हैं। यह जानकरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया – एक बूथ जिला महिला अस्पताल में और एक बूथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में बनाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – दोनों बूथों को बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। हर बूथ पर प्रतिदिन 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की 100 महिलाओं को वैक्सीन लगायी जाएगी। इन दोनों बूथों पर सात जून से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में युवाओं के टीकाकरण के लिए एक सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों व अन्य विशेष वर्गों के लिए भी स्पेशल बूथ बनाये गए हैं।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया- कोरोना से बचाव में वैक्सीन कारगर उपाय है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि इस बीमारी को हराने में हम कामयाब रहें। वैक्सीन लगने के बाद अगर कोरोना हो भी जाता है तो यह बहुत गंभीर नहीं होगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के प्रोटोकाल जैसे “मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना और बार बार साबुन और पानी से हाथ धोना या 70 फीसद एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से हाथ सेनिटाइज’” करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *