Home > अवध क्षेत्र > संविधान दिवस के अवसर पर गोष्टी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

संविधान दिवस के अवसर पर गोष्टी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

लखीमपुर खीरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी की जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा मनु ला डिग्री कॉलेज लखीमपुर खीरी में संविधान दिवस के अवसर पर गोष्टी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मन्नू ला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री कपिल श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव के द्वारा भीमराव अंबेडकर जी एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर् कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री अनूप सक्सेना जी के द्वारा किया गया| नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक संदीप वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथियों एवं युवाओं का स्वागत व अभिनंदन कर संस्थान के विषय में विस्तृत जानकारी देकर कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा संविधान की उद्देशिका को रीड कराया गया एवं युवाओं को मौलिक अधिकारों एवं मौलिक उद्देश्य के बारे में अवगत कराया| सभी अतिथियों एवं युवाओं के द्वारा फ्रेम वॉल सिगनेचर किए गए युवा वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखें जिसमें से प्रथम स्थान हर्षित अग्रवाल, द्वितीय आशुतोष दीक्षित, तृतीय प्राची यादव ने स्थान प्राप्त किया | सांत्वना पुरस्कार में रश्मि शुक्ला, रवि विश्वकर्मा को प्रदान किया गया| इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर संदीप कुमार वर्मा जी के द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई| कार्यक्रम के समापन स्वयं सेवक सौरभ त्रिवेदी जी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र की तरफ का आभार व्यक्त किया गया| इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक विकास वर्मा, सौरभ त्रिवेदी ,जीतांशु सिंह ,संदीप वर्मा देवेंद्र पाल ,अमन श्रीवास्तव युवा मंडल के सदस्य शुभम शुक्ला, अनुज, अखिलेश, हिमांशु, गुफरान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *