Home > अवध क्षेत्र > पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा काटे काटे गए चालान क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा काटे गए चालान

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा काटे काटे गए चालान क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा काटे गए चालान

लखीमपुर-खीरी। धौरहरा खीरी क्षेत्राधिकारी धौराहरा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान धौरहरा कोतवाली के कई गांव में शराब माफिया व मोरवन पुरवा चौकी से सटे हुए होटलों की भी चेकिंग की गई व जो लोग बिना मार्क्स के वाहन चलाते नजर आए उनका भी चालान काटा गया, और साथ में लोगों को समझाया गया, कि घर से निकलते समय मार्क्स जरूर लगाएं खुद बच्चे और दूसरों को बचाएं लगातार लोगों को समझाने के बावजूद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आते शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिसमें कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व शराब बनाने के उपकरण भी किए गए नष्ट। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल निर्देशानुसार का पालन करते हुए लगातार धौरहरा पुलिस टीम संयुक्त मिलकर के चेकिंग अभियान का कार्य लगातार करती चली आ रही हैं। सिसैया से मेन हाईवे के चल रहे वाहनों के काटे गए चालान जिसमें शमन शुल्क 7500 रुपए का काटा गया चालान व दो ई चालान भी साथ में काटे गए और जिन होटलों पर अधिक भीड़ लगाए हुए थे। उन लोगों को बताया गया कि मार्क्स का जरूर उपयोग कीजिए और दूरी बनाकर के बैठे मौके पर मौजूद संयुक्त टीम क्षेत्र अधिकारी टी.एन दुबे धौरहरा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल आबकारी निरीक्षक संजय सोनकर एसआई श्रीकांत व कई कांस्टेबल मौजूद रहे इन सभी के निगरानी में चलाए गए चेकिंग अभियान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *