Home > अवध क्षेत्र > कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने जिला पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी से की मुलाकात 

कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने जिला पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी से की मुलाकात 

कानपुर। शुक्रवार को कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण से परेशान आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कुछ जिला पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी से मुलाकात की। जिसमें कोरोना के इस संकट काल में आम जनमानस के लिए उपयुक्त व्यवस्थाओं हेतु चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष ने सुनील बजाज ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष आम जनमानस कि सुविधाओं हेतु उचित व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की।
जिसमें सर्वप्रथम इस बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि इस कठिन संकटकाल में जिसमें आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है इसलिए कोरोना मरीजों के तीमारदारों, वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले लोगों व ऑक्सीजन लेकर आने जाने वाले लोगों को व संबंधित अन्य व्यवस्थाओं में लगे आम जनमानस को पुलिस द्वारा परेशान ना किया जाए जिससे वह अपने कार्य को जल्दी से जल्दी सुचारू रूप से पूर्ण कर सकें।
दूसरे बिंदु में जिला अध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल बेड की व्यवस्था की जाए व अन्य उपचार उपयोगी सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी महोदय से भेंट में यह बात भी रखी गई की बहुत सारे लोग भय के कारण अस्पतालों में जाकर वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं इसलिए अस्पतालों के अतिरिक्त विद्यालय आदि स्थानों पर भी नए वैक्सीनेशन सेंटर आरंभ किए जाएं, जिससे अधिकतम वैक्सीनेशन हो सके। भेंट के दौरान एक और बिंदु के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के समक्ष सुझाव रखा गया कि सभी वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी आम जनमानस को फोन द्वारा भी प्राप्त हो सके ऐसी व्यवस्था भी की जाए जिससे वैक्सीनेशन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी और आम जनमानस को सुचारू रूप से वैक्सीनेशन हो सके।
इन सभी सुझावों / मांगों को सुनने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने उपरोक्त मांग की गई सभी व्यवस्थाओं पर प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु जिलाध्यक्ष सुनील बजाज को आश्वस्त किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाओं को और अच्छा करने का प्रयास करने में कोई कमी नहीं करेंगे।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार व संगठन मिलकर आम जनमानस के हितों के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है आज उसी के निमित्त भाजपा कानपुर महानगर उत्तर द्वारा जिलाधिकारी महोदय से यह भेंट की गई जिससे जल्द से जल्द कानपुर नगर की जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण हो सके, सभी स्वास्थ संबंधी सेवाएं जल्द से जल्द अच्छी हो सकें।
भेंट के दौरान अंत में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जिस तरह से दूध फल और किराना के दुकानदारों को कुछ निश्चित समय के लिए छूट दी गई है उसी के साथ ही अन्य छोटे दुकानदारों को भी निश्चित समय सीमा की छूट के साथ लॉकडाउन को और बढ़ाया जाए जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके और जल्द से जल्द कानपुर महानगर की जनता को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल सके।
आज इस भेंट के दौरान जिला महामंत्री संतोष शुक्ला वीरेश त्रिपाठी जितेन्द्र शर्मा व रिषी गुप्ता उपस्थित रहे।

                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *