Home > अवध क्षेत्र > ग्राम पंचायत बरोठा में किया गया चौपाल का आयोजन

ग्राम पंचायत बरोठा में किया गया चौपाल का आयोजन

निघासन खीरी। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के दिशा निदेशानुसार में ब्लाक के सभी पंचायतों में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों की समस्या का मौके पे निवारण किया जाये इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। क्योंकि वो बिना हिचकिचाहट के अपनी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर सकते है उसी आयोजन को देखते हुए आज विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत बरोठा में पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया । इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य या है कि लगातार ग्रामीण की शिकायतें आई जी आर एस,मुख्यमंत्री पोर्टल, व अन्य पोर्टल पर ग्राम पंचायत की शिकायत ज्यादा होती थी उसी को संघ्यन लेते हुये ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान चौपाल में आए हुए सभी अभ्यर्थियों की शिकायते सुनी गयीं जो शिकायत कुछ इस प्रकार थी। जिसमे 3 शिकायत राजस्व विभाग ,2 विकास विभाग,3 आपूर्ति विभाग की मिली जिसमे से 6 का निस्तारण मौके पर हुआ जो इस प्रकार है 1 राजस्व विभाग,2 विकास विभाग,3 आपूर्ति विभाग, हुई।इस दौरान मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पवन द्विवेदी कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, मनीष कुमार ,ऐनम मीरा देवी, तकनीकी सहायक दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *