Home > अवध क्षेत्र > डीजे पर नाच के दौरान हुई फायरिंग में एक बालक की मौत।

डीजे पर नाच के दौरान हुई फायरिंग में एक बालक की मौत।

जनपद लखीमपुर खीरी| के कोतवाली भीरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनारी पुर में डीजे पर नाच के दौरान देर रात हुई फायरिग जिसमे एक 15 वर्षीय लड़के की मौके पर मौत हो गई जानकारी के अनुसार बिनीता पुत्री स्व0 आशा राम निवासी सोनारीपुर की शादी थी बताते है विनीता के माता पिता विनीता के बचपन में ही खत्म हो गए थे तब से लड़की की परवरिश उसके चाचा सरवन कुमार ने की जिसकीं सादी बाराबंकी से तय हुई और आज बरात बाराबंकी से आयी थी और लड़के वालो ने डीजे पर नाच का प्रोग्राम रखा था, वही पड़ोसी गांव का लड़का रिजवान पुत्र यूसुफ अली निवासी नब्बू पुरवा से नाच देखने आया था वहीँ नाच के दौरान किसी व्यक्ति ने गोली चला दी गोली रिजवान के बाएं तरफ सर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया यूसुफ अली उर्फ शंकर निवासी नब्बू पुर के दो लड़के थे जिसमें छोटे लड़के की गोली लगने से मौत हो गई वही दूसरा बड़ा लड़का जन्म से दिव्यंग है जिसकीं उम्र 18 वर्ष है यूसुफ की किसी से कोई रंजिश नही है बताते है यूसुफ बहुत ही सीधा सा साधारण व्यक्ति है जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है वही छोटा लड़का भी काम मे हाथ लगवा देता था जबकि बड़ा लड़का कुछ भी करने में असमर्थ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है फायरिंग की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 को दी डायल 100 वालो ने तत्काल कोतवाली फोन करके भीरा कोतवाल को सूचना दी सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ भीरा कोतवाल मौके पर पहुंचे वही सूचना मिलते ही सीओ भी मौके पर पहुचे जिन्होंने बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया। वही पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई लोगो से पूछताछ जारी है कुछ सन्दिग्ध लोगो को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नही हो पाई की फायर किसने चलाई क्योंकि उसी वक्त द्वाराचार हो रहा था और उधर पटाखे दागे जा रहे थे इस वजह से फायर किस समय किसने चलाई इसकी जानकारी नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *