Home > अवध क्षेत्र > अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।।

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली निघासन के प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार के नेतृत्व में झंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह व ढखेरवा चौकी इंचार्ज लालबहादुर मिश्रा ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पढुआ रोड से जमहौरा जाने वाले लिंक मार्ग पर लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित ग्राम दीनपुरवा में गन्ने के खेत से समय करीब साढ़े तीन बजे 02 अभियुक्तों मोती पुत्र छोटकन्नू लोध निवासी टापरपुरवा थाना ईसानगर व हरनाम पुत्र मोती लोध निवासी टापरपुरवा थाना ईसानगर को अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए पकड़ा व 01 अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकला।

टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसपी ने दिया ईनाम:-

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कई निर्मित, अर्ध निर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई वही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साह वर्धन हेतु 10 हजार का नगद पुरुस्कार दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 05 अदद तमंचा देशी 315 बोर, 02 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद बंदूक 12 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 बंदूक 12 बोर अर्धनिर्मित, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद पेट्रोमैक्स, शस्त्र बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है व थाना ईसानगर में कई संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *