Home > अवध क्षेत्र > कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत ईद मनाने हेत की गयी अपील

कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत ईद मनाने हेत की गयी अपील

सीतापुर  (सू0वि0) जिलाधिकारी सीतापुर श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारियों को आगामी ईद-उल-फितर के त्यौहार को कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत मनाने हेतु सभी धर्मगुरूओं से वार्ता करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने पुराने सीतापुर, उपजिलाधिकारी लहरपुर व क्षेत्राधिकारी लहरपुर ने कस्बा लहरपुर, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद एवं क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद ने कस्बा महमूदाबाद, उपजिलाधिकारी बिसवां एवं क्षेत्राधिकारी बिसवां ने कस्बा बिसवां, उपजिलाधिकारी मिश्रिख एवं क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने कस्बा मिश्रिख, उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर ने कस्बा इमलिया सुल्तानपुर तथा उपजिलाधिकारी सिधौली एवं क्षेत्राधिकारी सिधौली ने कस्बा सिधौली के मुअज्जिज मौलानाओं, काजियों एवं अन्य मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं से अपील की गयी कि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्राप्त निर्देशों के तहत कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाए तथा मस्जिदों में एक बार में पाँच से अधिक व्यक्ति नमाज अदा न करें। अलविदा की नमाज में सभी के द्वारा दिये गये सहयोग हेतु अधिकारियों ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सभी उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारियों द्वारा की गयी अपील पर बैठक में मौजूद सभी धार्मिक गुरूओं ने सहमति प्रकट की तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नियमों के पालन में सहमति दी गयी। धर्मगुरूओं द्वारा अपनी तरफ से भी ईद की नमाज को अपने-अपने घरों पर अता करने हेतु वीडियों संदेश के द्वारा अपील की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *