Home > अवध क्षेत्र > किसानों नौजवानों के  मुद्दे से सरकार ध्यान भटका कर मंदिर मस्जिद संप्रदायिक मुद्दों की ओर लिए जा रही: अखिलेश कटियार

किसानों नौजवानों के  मुद्दे से सरकार ध्यान भटका कर मंदिर मस्जिद संप्रदायिक मुद्दों की ओर लिए जा रही: अखिलेश कटियार

सवांददाता-अवनीश तिवारी
सीतापुर |  किसान क्रांति सेना के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कटियार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया अखिलेश कटियार ने कहा  किसानों के मुद्दे नौजवानों के मुद्दे पे भारत के कई राज्यो में पिछले तीन सालों से राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल का संघर्ष रहा है किसान पंचायत कि शुरूआत पहली पंचायत सीतापुर 28 दिसंबर को  होगी | 29 को कुशीनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल किसानों को सम्बोधित करेगे।  दिसम्बर जनवरी फरवरी मार्च तक ऐसी उत्तर प्रदेश में दस किसान पंचायतों का आयोजन किया जाएगा | फरवरी अंतिम पंचायत वाराणसी में होगी।
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के साथ बिचौलिए गन्ना माफियाओं के चलते हो रहे उत्पीड़न व किसानों की उपज का सही मूल्य न मिलने व देरी के बावजूद गन्ने का ब्याज सहित भुगतान ना होने तथा दैवीय आपदाओं व  गुड उत्तर प्रदेश के बाहर ले जाने पर लगे प्रतिबंध के चलते ऋण के बोझ से दबे होने के कारण गन्ना किसान खुदकुशी के लिए मजबूर हैं | प्रदेश का नौजवान पढ़ लिख कर बेरोजगार है कटियार ने कहा प्रदेश के किसानों नौजवानों के  मुद्दे से सरकार ध्यान भटका कर मंदिर मस्जिद संप्रदायिक मुद्दों की ओर लिए जा रही है हमें प्रदेश की धर्म उन्मादी सरकार की सोच के विरुद्ध 28 दिसंबर 2018 राजा कालेज मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल प्रमुख अतिथि में किसान नौजवान पंचायत में एक क्रांति का शंखनाद किया जाएगा | 

बाईट-प्रदेश अध्यक्ष किसान क्रांति सेना  अखिलेश कटियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *