Home > अवध क्षेत्र > खैराबाद के यात्रियों को नये साल मे परिवहन के ए0आर0एम0 की तरफ से देवाॅ शरीफ, अजमेर शरीफ व बिसवाॅ रोड पर चलने वाली सभी बसों का स्टापेज समाजसेवा की माॅग पर  किया घोषित  

खैराबाद के यात्रियों को नये साल मे परिवहन के ए0आर0एम0 की तरफ से देवाॅ शरीफ, अजमेर शरीफ व बिसवाॅ रोड पर चलने वाली सभी बसों का स्टापेज समाजसेवा की माॅग पर  किया घोषित  

सीतापुर | खैराबाद की जनता केा नये वर्ष मे सड़क परिवहन निगम की ओर से धार्मिक स्थलों के लिए एक विशेष बस सेवा जिसके बस नं0 यू0पी0-34 ए0टी0- 1708-1709, 1710 नम्बर की तीन बसे सीरियल नं0 से शामिल करके सीतापुर खैराबाद, बाराबंकी की जनता केा देवाॅ जाने के लिए, वही बाराबंकी से वापसी होते हुये देवाॅ शरीफ, महमूदाबाद खैराबाद सीतापुर, हरदोई, पाली, फर्रूखाबाद, आगरा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर, बालाजी, दौसा, जयपुर, किशनगढ़ , अजमेर, पुष्कर तक 1838 किमी0 का वापसी सफर तय करेगी इस बात को चलवाने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, विमल राजन से सामाजिक कार्यकर्ता व रेलवे सलाहकार सदस्य नदीम हसन खाॅ ने माॅग की थी जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के साथ समस्त स्टाफ ने जिसमें उदय बाबू, राजू, सुहेद जाफर के अथक प्रयासों की बदौलत सीतापुर के रास्ते होकर सीतापुर रोडवेज की 3 बसों का अजमेर, पुष्कर तक चलाने का निर्णय लिया है यह बसें 01.01.2018 से 11 बजे सीतापुर से चलना शुरू हो जायेगी और खैराबाद मे पूर्व मे पास किये गये यात्राी प्रतीक्षालय पर नदीम बेग की दूकार से 10.30 मिनट पर सुबह मिला करेगी वहीं देवा जाने के लिए सीतापुर से 4 बजे सांय खैराबाद से 4.15 और 6 बजे शाम महमूदाबाद से देवा में 7 बजे शाम को पहुचकर , बाराबंकी के लिए बाराबंकी 7.45 शाम को पहुचेगी नाईट स्टे करने के बाद इसी रास्तों से होकर दूसरे दिन प्रातः बाराबंकी से 6.30 बजे सुबह चलकर वापसी अजमेर शरीफ के लिए 7 बजे सुबह देवा, 8.30 बजे महमूदाबाद खैराबाद से 10.45 बजे सुबह, 11 बजे दोपहर केा सीतापुर, हरदोई 1.30 बजे दोपहर, पाली 3.15 बजे फर्रूखाबाद, 4.25 बजे सांय, आगरा 9.15 , फतेहपुर सीकरी से 10.30 बजे रात भरतपुर से 11.35 बजे, बालाजी से 1.20 रात, दौसा से 2.15 रात, जयपुर 3.40 रात किशनगढ़ 6.35 सुबह, अजमेर, 7.25 सुबह पहुचकर 8.30 बजे पुष्कर पहुॅचेगी और इसी रास्तो से होते हुये पुष्कर से 12 बजे दोपहर , अजमेर 12.30 दोपहर पहुचकर किशनगढ़ 1.45 दोपहर, जयपुर 4.25 शाम पहुचकर, दौसा 6.10 शाम पहुचकर बालाजी 7.30 बजे रात, भरतपुर 9.30 बजे रात, फतेहपुर सीकरी 10.25 रात, आगरा 1.30 बजे, फर्रूखाबाद प्रातः 4.15 पाली 5.15 पर, हरदोई 6.40 सुबह, सीतापुर 8.45 संुबह खैराबाद 9.15 बजे प्रातः , महमूदाबाद 11 बजे सुबह सीतापुर 1.30 दोपहर वापसी करेगी। खैराबाद से अजमेर 740 किमी0 पहुॅचेगी जिसकी सीटे भी काफी आरामदायक है। तीनो बसे रोज एक एक दिन करके इसी रास्तो पर प्रत्येक तीनो बसे रोज एक एक दिन करके इसी रास्तों पर प्रत्येक बस एक दिन चलेगी दूसरी दूसरे दिन, तीसरी तीसरे दिन जिससे यात्रियों का वहाॅ पर 2 दिन से 3 दिन तक रूककर उर्स वगैरह करने वालो के साथ आम जनता को काफी राहत मिलेगी वही इसका किराया किलो मीटर के हिसाब से मौजूदा समय है यह बसे पूरी तरह यात्रियों के हित को देखते हुये समाजसेवियों की माॅग पर सीतापुर परिवहन के क्षेत्रीय सहायक प्रबन्धक विमल राजन के द्वारा चलवायी जा रही है यदि आप यू0पी0 34-ए0टी0 1708 से जाते है तो वापसी के लिए प्रत्येक दिन एक बस यू0पी0 – 30 ए0टी0 – 1709, 1710 से वापस कर सकते है खैराबाद कस्बे के साथ साथ सीतापुर के बाशिन्दों को इस बस के चलने से लखनऊ होकर नही जाना पड़ेगा देवा या अजमेर शरीफ बल्कि सीधे वारिस पाक व हिन्द के वली ख्वाजा साहब, बालाजी, पुष्कर जैसे कई धार्मिक स्थलों पर जा सकेगेे, बाराबंकी खैराबाद की जनता ने परिवहन विभाग के ए0आर0एम0 श्री विमल राजन समस्त स्टाफ चालक परिचालक के साथ समाज सेवियों का शुक्रिया व धन्यवाद अदा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *