Home > अवध क्षेत्र > केसरिया हिन्दुस्थान को बनवारी शरण ज्ञानस्थली ने सौपा बाढ़ राहत की सामग्री

केसरिया हिन्दुस्थान को बनवारी शरण ज्ञानस्थली ने सौपा बाढ़ राहत की सामग्री

खैराबाद/सीतापुर। आज केसरिया हिन्दुस्थान की मुहिम को खैराबाद की बनवारी शरण ज्ञानस्थली से भरपूर सहयोग मिला,कोचिंग के छोटे छोटे बच्चों ने जो राllत सामग्री इकट्ठा की थी। उसे केसरिया हिन्दुस्थान के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्र ,जिलाउपाध्यक्ष रतन शुक्ला,जिला अनुसाशन प्रमुख संजीव मिश्र,नगर अध्यक्ष आशीष मिश्र,नगर सन्गठन मंत्री हिमांशु जायसवाल,परसेंडी ब्लॉक अध्यक्ष विपिन सिंह,खैराबाद नगर अध्यक्ष राम कुमार मौर्य,निहाल राठौर इत्यादि की मौजूदगी में निलय मिश्र,तथा बी एस ज्ञानस्थली के बच्चों के बच्चों ने सौंप दी। जिलाध्यक्ष वैभव मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र ने जो सोंच हमारे लोगो मे पैदा की है,उस सोंच को हम जमीन पर उत्तारने का पूरा प्रयास करेंगे।
बी एस ज्ञानस्थली के शिक्षक निलय मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगो ने अतुल भैया के इस प्रयास को देखा,बच्चों से बात की और बच्चो की लगन ने इस मुहिम को सफल कर दिया,जिसके लिए हम बच्चो और उनके माता पिता के आभारी है।
आपको बताते चले कि केसरिया हिन्दुस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पहले से ही इस राहत कोष की स्थापना कर दी थी,जिसके लिए पुराने कपड़े,खाने का सामान इत्यादि इकट्ठा करके बाढ़ के समय जरूरत मन्दों को देने की योजना है।
पूरे कार्यक्रम में केसरिया के पदाधिकारियों के अतिरिक्त पूरे कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख गौरव त्रिपाठी,बादशाह अंसारी,राजू टंडन,लखन जायसवाल,विभूति भूषण शुक्ला,शिवाशिष मिश्र,इत्यादि उपष्टित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *