Home > अवध क्षेत्र > वर्षा जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

वर्षा जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा पिहानी
पिहानी हरदोई। हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-द्वितीय का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन प्रातः 9.00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात ग्रुप लीडर पूजा गुप्ता एवं दिलशाद द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को योग, प्राणायाम एवं व्यायाम कराया गया।तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने गांव में घर घर जाकर 16 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की प्रौढ़ साक्षरता हेतु सर्वेक्षण कार्य किया। गांव के 140 परिवारों में 798 व्यक्तियों का डाटा लिया गया जिसमें 346 महिलायें और 422 पुरुष शामिल थे। 16 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 468 व्यक्तियों में 93 व्यक्ति निरक्षर पाये गये जिसमें 57 महिलायें और 36 पुरुष थे।दोपहर भोजन के एक बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय ” वर्षा जल संरक्षण (कैच दि रैन) ” था। मुख्य वक्ता के रूप डाॅ0 हीरा मुमताज़, सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र, पिहानी ने स्वयंसेवकों को बच्चों कोविड-19 टीकाकरण विस्तार से परिचर्चा की। वर्तमान समय में घटते जल स्तर की ओर सभी स्वयंसेवकों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से गांव-गांव जाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र कुमार, डाॅ0 माला पाठक एवं कर्मचारी सत्यपाल व मानसिंह मौजूद रहे। सायंकालीन सत्र के अन्तर्गत स्वयंसेवकों के बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का विशेष शिविर के पांचवें दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। समस्त दैनिक कार्यों एवं भोजन व्यवस्था को शिव ओम सिंह, सुरजीत, विमला, सुभाषिनी, बीटू, उमा देवी, प्रिया देवी की टीम द्वारा धन्यबाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *