Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव में दिन दहाडे पत्रकार शुभम त्रिपाठी की हत्या पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक- मोनिश तिवारी

उन्नाव में दिन दहाडे पत्रकार शुभम त्रिपाठी की हत्या पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक- मोनिश तिवारी

कन्नौज। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिश तिवारी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार शुभम त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या पर चिंता जताई तथा सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तथा पत्रकारों के सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की बात कही। मोनिश तिवारी ने कहा कि सरकार भले ही बदमाशों और गलत करने वालों के लिए सख्ती की बात करती है लेकिन कही-कही ऐसे मामले दिखते है कि बदमाशों को शासन प्रशासन का जरा सा भी भय नही है। और अपराधी अपने घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते है। मोनिश तिवारी तिवारी ने उन्नाव जिले की घटना के बारे में भी चिंता जाहिर की कि शुक्रवार को पत्रकार शुभम त्रिपाठी की बदमाशों ने दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो निंदनीय है। हालांकि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। बदमाशों को पकडकर सजा भी दिया जायेगा लेकिन एक पत्रकार पर दिन दहाडे हमला आखिर सरकार की व्यवस्था पर भारी नही पड रहा है? कि बैखौफ बदमाश हत्या करके निकल लेते है। मोनिश तिवारी ने शासन प्रशासन से मांग की है पत्रकार शुभम त्रिपाठी के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। और पीड़ित परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक तौर पर 1000000 रुपए की सहायता दे। प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सरकार ध्यान दे। क्योकि पत्रकार समाज के गलत लोगो का विरोध तो करता है लेकिन बाद में उसे किसी घटना का शिकार होना पडता है। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कुछ कदम उठाने की जरूरत है। क्योकि यदि इसी तरह पत्रकारों के साथ घटनायें होती रही तो पत्रकारों के हौसलों पर इसका असर पडेगा और समाज में गलत कार्य करने वालों का मनोबल और बढ जाायेगा। मोनिश तिवारी ने पत्रकारों से आह्वान किया कि सभी लोग सरकार से पत्रकारों के लिए सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए मांग रखे। क्योकि आज पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमलों की वजह से सुरक्षा जरूरी है। कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हितों की लडाई लडने के लिए तत्पर है। इस दौरान अमित चतुर्वेदी, शुभम मिश्र, आनंद चतुर्वेदी, विशाल दुबे, दर्शन राजपूत, अतुल शर्मा, प्रशांत पाठक, राजा कटियार, सुमित, शाहिद आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *