Home > अवध क्षेत्र > मस्वानपुर मामा तलाब के अस्तित्व को बचाने के लिए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मामला पहुंचाया सीएम योगी तक

मस्वानपुर मामा तलाब के अस्तित्व को बचाने के लिए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मामला पहुंचाया सीएम योगी तक

कानपुर। कानपुर महानगर मस्वानपुर मामा तलाब को उसके पुराने स्वरूप में लौटाने को लेकर सरकारी विभागों की सक्रियता के बीच मामला मुख्यमंत्री योगी तक भी पहुंच गया है, मंगलवार को कानपुर गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने तालाब पर अतिक्रमण और इससे कूड़े से हटने की शिकायत लखनऊ में मुख्यमंत्री से की उन्हें दिए गए पत्र में विधायक ने लिखा है कि 2 विभागों (आवास विकास और नगर निगम) के बीच तलाब के हस्तांतरण पेच फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि जनहित में इसका साफ होना अति आवश्यक है उन्हें बताया गया कि वर्षों पुराना मामा तलाब अपना मूल स्वरूप खो रहा है बारिश के मौसम में यह तालाब मस्वानपुर और रावतपुर क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को जलभराव से बचाता था यह क्षेत्र जनसंख्या का एक बड़ा माध्यम था इससे आसपास का जल स्तर भी ठीक रहता था लेकिन अब कूड़े को फेंकने का अड्डा बन गया और एक कूड़े का ढेर बनकर रह गया।

अवध की आवाज कानपुर से वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *