Home > अवध क्षेत्र > संयुक्त मोर्चा द्वारा दिया गया ज्ञापन

संयुक्त मोर्चा द्वारा दिया गया ज्ञापन

कानपुर नगर|संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में रालोद, सीपीएम, सीपीआई,लोकतांत्रिक जनता दल, स्वराज इण्डिया, फारवड ब्लाक, कांग्रेस सहित कईवाम दलों ने देश में हो रहे मावलिचिंग व कानपुर की जन समस्याओं के सम्बन्ध में अपर मण्डल आयुक्त राजाराम के माध्यमसे सम्बोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया। मांग करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा पिछले एक दशक में 90 प्रतिशत धार्मिक नफरत के अपराध विगत 5 वर्षो में हुए है। प्रधानमंत्री ने तबरेज अंसारी के कत्ल के बाद कहा कि उन्हे दुख हुआ और अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिये। कहा भीड द्वारा अल्पसंख्यको व दलितों केा मारा जाना बहुलतावाद की संस्कृति के विपरीत दुष्कृतय है। सुरेश गुप्ता ने कहा हम मांग करते है कि बहुलतावाद के मूल्यों की रक्षा हो, दोशियों को सजा मिले, फास्ट ट्रैक न्यायालय में मुकदमा चलायाजाये, सर्वोच्च नेता ऐसे अपराधों की सीधी निन्दा करे, धार्मिक भावना भडकाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जाये, पीडित व्यक्ति के परिवार को मुआवजा दिया जाये। साथ ही कानपुर की कानून व्यवस्था सुधारने, बिजली की बढी दरों को वापस लेने, कटौती को समाप्त करने के साथ खुदीसडकों को तत्काल ठीक करवाने की मांग की गयी। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, कृपेश त्रिपाठी, राम सिंह राजपूत, लालता प्रसाद, सेामेन्द्र शर्मा, राम प्रसाद कनौजिया, उमाकान्त, विनोद पाण्डेय, आफताब जमाल सिददीकी, पवन कुमार, अनिल सोनकर, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *