Home > अवध क्षेत्र > आज से शुरू होगी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश परीक्षा

आज से शुरू होगी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश परीक्षा

कानपुर नगर | छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर में व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित पाठ्क्रम एमबीए फलु टाइम, एमबीए एफसी, एमबीए बीई तथा एमबीए टीएम के प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो रही है। इस सम्बन्ध में विश्वविधालय के रजिस्ट्रार डा0 विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को जनरल रैंक 1 से 100 तक काउंसलिंग में बुलाया गया है। कल 4 जुलाई को जनरल रैंक 101 से 200 तक और 5 जुलाई को जनरल रैंक 201 से 300 तक के छात्रों को बुलाया गया है। रजिस्ट्रार का कहना है कि काउंसलिंग प्रक्रिया के समय छात्र अपने सभी दस्तावेज अपने साथ लाये। वहीं विश्वविधालय में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में भी प्रवेश के लिए सोमवार से काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। आर्टिस्ट समाजसेवी व होटल मैनेजर बनने के लिए छात्र व छात्राओं ने अलग अलग पाठयक्रम में दाखिला लिया है। बताया गया कि पहले दिन सैकडो छात्रों ने अपने अपने कोर्स में प्रवेश के लिए सम्बन्धित विभाग में काउंसलिंग करायी और फीस जमार प्रवेश भी लिया। वहीं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विधालय में एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया गया है। इस अनोखी पहल में अब कमजोर बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास दी जायेगी। एडवांस लर्न के लिए एसएसी और डब्लूडब्लूएस प्रोग्राम चालया जायेगा। पढाई में कमजोर छात्रों के लिए विश्विधालय नियमित कक्षाओं को लगाया जायेगा। इस सत्र से हर छात्र-छात्राओं की पैरंट्स टीचर मीटिंग कराई जायेगी। यह निर्देश कलपति नीलिमा गुप्ता द्वारा दिया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज विधालय विश्वविधालय के संेटर एकेडमिक्स में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि जो बच्चे पढाई में कमजोर है उन पर विशेष ध्यान दिया जाये मंगलवार से यह पहल शुरू हो गयी जिसमें कमजोर बच्चों को एक्स्ट्रा क्लासेस दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *