Home > अवध क्षेत्र > सम्पन्न हुई पीएचडी एंट्रेन्स परीक्षा

सम्पन्न हुई पीएचडी एंट्रेन्स परीक्षा

कानपुर नगर | छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविधालय में पहली पीएचडी एंट्रेस की परीक्षा बुधवार को कराई गयी। एंट्रेंस की परीक्षा बुधवार को नगर के 9 सेंटर पर करायी गयी। बताया गया कि इस परीक्षा में 5 हजार से ज्यादा छात्रो ने भाग लिया। बताया गया कि सटूडेंट को सही सवाल पर 4 नम्बर प्राप्त होगे और यदि जवाब गलत पाया गया तो एक नम्बर काट लिया जायेगा। परीक्षा से एक घंटा पहले छात्रों को प्रवेश दिया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज के विनोद कुमार सिंन ने बताया कि कैंपस में पांच सेंटर के अलावा पीपीएन, डीएवी, वीएनडी, वीएसएसडी काॅलेज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा सुबह साढे नौ बजे से शुरू की गयी है। वहीं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय के इंस्टीट्यूट होटल एंड टरिज्म मैनेजमेंट विभाग में न्यू रिकाॅर्ड सेशन से बैचलर आफ होटल एंड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी का कोर्स शुरू हो रहा है। यह चार साल का डिग्री कोर्स है। इसके बारे में जानकारी दी गयी कि इस कोर्स में 6 महीने की इंटरशिप कोर्स भी शामिल है, जिसमें छात्र सीधे दूसरी जगह में जाकर प्रैक्टिकल भी कर सकते है। कोर्स में 6 महीने की इंटरशिप भी शामिल है। स्टूडेंटस एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की व्यवस्था भी की गयी है जिसे यूनिवर्सिटी की वेबसइट पर जाकर भरा जा सकता है। परीक्षासुबह 9 बजे से शुरू हुई और साढे ग्यारह बजे समाप्त हुई। पेपर देकर लौटे सोनभद्र से आये छात्र चंद्रशेार ने बताया कि पेपर दो सेक्शन में है, जिसमें सेक्शन ए काफी टफ था। हर बार सरकार की लापराही के चलते एंटेªन्स एग्जाम नही हो पा रहे थे, जिससे परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड होता रहा है। वहीं छात्रा श्वेता ने कहा कई साल बाद पेपर हुआ तैयारी तो पूरी थी ही अच्दा लगा पेपर काफी आसान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *