Home > अवध क्षेत्र > किसी को नहीं होगी विजयी जुलूस निकालने की अनुमति: जिलाधिकारी

किसी को नहीं होगी विजयी जुलूस निकालने की अनुमति: जिलाधिकारी

नंदकुमार कश्यप बहराइच

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद बहराइच में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति, सलारपुर बहराइच में 23 मई 2019 को प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी के गणना अभिकर्ता गल्ला मण्डी के गेट संख्या 02 तथा विधानसभा क्षेत्र बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज के गणना अभिकर्ता गेट संख्या 03 से मतगणना स्थल हेतु प्रवेश कर अपने-अपने विधानसभा के स्ट्रांग रूम के सामने बने बड़े मतगणना हाल में अपने निर्धारित स्थान पर बैठना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी कि प्रत्येक अभ्यर्थी प्रत्येक विधानसभा में गणना हेतु निर्धारित 14 टेबुल हेतु और 01 ए.आर.ओ. टेबुल हेतु अर्थात कुल 15 मतगणना अभिकर्ता बनवाने हेतु सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के ए.आर.ओ. को आवेदन प्रस्तुत करेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए निर्धारित 03 टेबुल पर 03 गणना अभिकर्ता बनवाने हेतु उप जिलाधिकारी नानपारा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रारूप-18 दो प्रतियों में भरकर फोटो और आई.डी. के साथ सम्बन्धित एआरओ के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की कि शीघ्र से शीघ्र आवेदन-प्रस्तुत कर दें। बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि गणना अभिकर्ता अपनी विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित टेबिल पर ही रह सकेंगे। उन्हें दूसरी टेबिल या अन्य स्थान पर इधर-उधर जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई मतणना अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता/प्रत्याशी मतगणना केन्द्र पर मोबाइल, स्पाई पेन, कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस अथवा ज्वलनशील पदार्थ/वस्तु, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, पान मसाला, पान, पानी की बोतल आदि लेकर नहीं जायेंगे। मतगणना प्रारम्भ हो जाने के बाद किसी नये मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति नहीं की जायेगी। मतगणना एजेन्ट को जो बैज/प्रवेश पास दिया जायेगा उसे वह अपने वस्त्र पर सम्मुख इस प्रकार लगायेंगे कि वह दूर से ही प्रदर्शित होता रहे। जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मतगणना अभिकर्ता को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 128 में दिये गये उपबन्धों का पालन करना होगा तथा मतगणना हाल में शिष्ट आचरण करते हुए गणना कार्मिकों के साथ अपेक्षित सहयोग करना होगा। परिणाम को नोट करने के लिए कागज़ व कलम लेकर मतगणना हाल में जाने की अनुमति होगी। खान-पान की सामग्री लाने के लिए एआरओ टेबुल पर नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं का प्रयोग किया जा सकेगा।जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि किसी को भी विजय जुलूस निकालने तथा किसी तरह की नारेबाज़ी करने की अनुमति नहीं होगी। बैठक के माध्यम से इस बात की अपील की गयी कि परिणाम घोषणा के बाद सभी लोग सद्भाव कायम रखेंगे और अपनी खुशी का इज़हार इस तरह से नहीं करेंगे कि इससे किसी को दुख पहुॅचें। डीएम व एसपी ने इस बात के लिए सभी प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों का आभार व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से जनपद में शान्ति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया। उन्होंने मतगणना और उसके बाद के पलों में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की। डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी जायेगी। प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी कि स्वच्छ छवि और आचरण रखने वाले व्यक्तियों को अभिकर्ता नामित करायें। चुनाव के परिणामों को सकारात्मक सोच के साथ स्वीकार करें और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की भी ताकीद कर दें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि गलत अफवाह फैलाने वालों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बैठक में मौजूद सभी लोगों को स्ट्रांग रूम खोलने, ई.वी.एम. को बाहर लाने तथा मतगणना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावी रहेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्य, मोतीपुर के बाबू राम, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, बहराइच सदर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, प्रत्याशी, प्रत्याशियों के अभिकर्ता व राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *