Home > अवध क्षेत्र > सडको पर जलता कूडा कर रहा वातावरण जहरीला

सडको पर जलता कूडा कर रहा वातावरण जहरीला

कानपुर नगर | सडकों पर जलता कूडा, उडती धूल और वाहनों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण को बढा रहा है। शहर में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है। केन्द्रीयप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकडों में हानिकारक गैसों का स्तर मानक से कई गुना अधिक मिला है। वहीं शहर की सडकों पर लगातार कूडा जलाया जा रहा है। विभागीय निर्देशों के बावजूद भी सफाई कर्मचारी और जनता बाज नही आ रहे है। सफाईकर्मी सुबह कूडा एकत्र करने के बाद उसे आग के हवाले कर रहे है। बताया जाता है कि शहर में पार्टीकुलेट मैटर, कार्बन डाई आक्साइड, सल्फर डाईआक्सइड की मात्रा काफी ज्यादा हो गयी है। यह स्थिति तब है जब कानपुर प्रदेश के 15 सबसे दूषित शहरों में शामिल है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी धनश्यामके मुताबिक वायु प्रदूषण रोकने के सारे प्रयास किए जा रहे है। शहर में रेलबाजार में रेलवे स्टेशन के पास किदवई नगर आयुर्वेदिक पार्क, श्याम नगर हाइवे, निराला नगर, कल्याणपुर स्टेश्ज्ञन, बगाही, विनायकपुर क्रासिंग, टाटमिल चैराहे के पास और गुमटी क्रासिंग के पास कूडा जलता हुआ देखा जा सकता है और यही स्थित लगभग शहर के सभी क्षेत्रों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *