Home > अवध क्षेत्र > रेहड़ी पटरी असंगठित कामगार श्रमिक के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के अंतर्गत ₹1000 की सहायता राशि देने की घोषणा

रेहड़ी पटरी असंगठित कामगार श्रमिक के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के अंतर्गत ₹1000 की सहायता राशि देने की घोषणा

कानपुर। कोरोना के चलते पिछले लॉकडाउन से लेकर इस बार भी श्रमिक भाइयों को रोजगार व आर्थिक स्थिति को लेकर अत्यंत समस्या का सामना करना पड़ा है इसी को देखते हुए आज भाजपा कानपुर महानगर उत्तर का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में एडीएम वित्त महोदय कानपुर नगर से एक भेंट की।
आज इस भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ए डी एम महोदय के सामने यह बात रखी की रेहड़ी पटरी आदि असंगठित कामगार श्रमिक भाइयों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के अंतर्गत ₹1000 की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है जिसमें ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले। यह कहा गया कि इस संकट काल के दौरान प्रत्येक जरूरतमंद श्रमिक इस योजना का लाभार्थी बन सके जिससे इनका आर्थिक संकट दूर होने में कुछ मदद मिले इसलिए जल्द से जल्द श्रमिकों से संबंधित डाटा को पूर्ण कर लिया जाए जिससे सरकार द्वारा दी जा रही मदद इन्हें सही समय पर प्राप्त हो सके।
एडीएम वित्त/राजस्व ने कहा कि हमारे द्वारा जल्द से जल्द डाटा को पूर्ण कर लिया जाएगा और सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे अधिकारियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सटीक डाटा एकत्रित करके शासन को भेजा जाएगा और सरकार द्वारा दी जा रही है मदद से कोई भी जरूरतमंद वंचित ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
एडीएम वित्त/राजस्व ने तत्काल अपन अगर आयुक्त अरविंद राय से बात की और सभी डाटा को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के लिए कहा।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि जल्द ही भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त से भेंट करेगा जिसमें जल्द से जल्द असंगठित श्रमिकों का डाटा पूर्ण कर लिया जाए ऐसा आग्रह किया जाएगा व भाजपा द्वारा एक बैठक करके जिले के पदाधिकारी से लेकर मंडल के पदाधिकारी तक को अपने-अपने वार्डों में श्रमिकों को लाभ दिलाने मे सहायता करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री संतोष शुक्ला जितेंद्र शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी रिषी गुप्ता रहे।
अवध की आवाज कानपुर संवाददाता इरशाद अहमद के साथ प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *