Home > अवध क्षेत्र > पुलिसिया कार्यवाही से परेशान बुजुर्ग किसाने ने की आत्म हत्या

पुलिसिया कार्यवाही से परेशान बुजुर्ग किसाने ने की आत्म हत्या

कानपुर नगर | थाना बिधनू क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में पुलिसया कार्यवाही से परेशान होकर एक बुजुर्ग किसान ने सोमवार की रात घर के बाहर पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एक सप्ताह पूर्व उसकी बहू का शव रक्तरंजित हालत में गांव के बाहर मिला था तथा मायके वालों ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप बुजुर्ग के पुत्र पर लगाया था। घटना के बाद लगातार पुलिस बुजुर्ग किसान के घर पर दबिश देरही थी, जिससे वृद्ध किसान परेशान हो गया था वहीं उसका छोटा पुत्र पुलिस की हिरासत में है। थाना बिधनू के दुर्जनपुर गांव में रनहे वाले 70 वर्षीय रमाशंकर मिश्र के दो पुत्र कुलदीप व जगदीप है। बताया जाता है कि कुलदीप की दूसरी पत्नी का शव बीती 28 अक्टूबर को गांव के बाहर जगंल में रक्तरंजित अवस्था में मिला था, जिसके बाद मायके वालों ने शिनाख्त कर उसकी हत्या का आरोप अपने दामाद कुलदीप पर लगाया था। पुलिस द्वारा कुलदीप के छोटे भाई जगदीप को हिरासत में ले लिया गया था तथा दो दिन रमाशंकर को भी थाने में बिठने के बाद छोडा गया था। रमाशंकर की पत्नी राधा की माने तो कुलदीप घटना के बाद फराह है, इसलिए पुलिस रोज उसके घर पर दबिश देती है और उसके बुजुर्ग पति से गाली-गलौज तथा धमकाती थी। राधा ने बताया कि उसके पति रमाशंकर इससे काफी परेशान थे और उन्होने खाना भी छोड दिया था। मंगलवार की सुबह जब सह सो कर उठी तो उन्होने अपने पति को चारपाई पर नही देखा, बताया जब वह घर के बाहर गयी तो उन्होने देखा की उनके पति का शव घर के बाहर पेड पर लटक रहा था और पेड पर सीढी लगी यगी थी। उन्होेने कहा कि पुलिस की कार्यवाही के कारण परेशान होकर उनके पति ने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *