Home > अवध क्षेत्र > महिलाओं सहित सात अवैध वेंडर गिरफ्तार

महिलाओं सहित सात अवैध वेंडर गिरफ्तार

कानपुर नगर,कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चोरी छिपे सक्रिय महिलाओं सहित सात अवैध वेंडर समोसे, गुटखा, दातून, चना आदि बेचते पकले गये। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रधुम्न कुमार ओझा के निर्देशानुसार सख्ती के बावजूद भी स्टेशन के प्लेटफार्मो पर चोरी छिपे सक्रिय अनाधिकृत वेडंरो द्वारा सामान बेचा जा रहा है। कानपुर स्टेशन के प्लेटफार्मो पर अनाधिकृत वेंडरो पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन बावजूद इसके कई अवैध वेडर चोरी-छिपे सामान बेंचते है। एआई प्रशांत कुमार मिश्रा, रजोन्द्र सिंह राव, अयोध्या पाठक, संदीप तथा महिला सिपाही अर्चना, लक्ष्मी बिंद आदि ने प्लेटफार्मो पर चेकिंग की और यात्रियों के बीच आवाज लगाकर समोसा, गुटखा, चना आदि बेचते दो महिलाओं सहित सात लोगों को पकड लिया। सभी से प्लेटफार्म पर खाध सामग्री बेचने का रेलवे द्वारा जारी प्रपत्र मांगा गया जो उन लोगों द्वारा दिखाया नही जा सका। उन्हे पूंछतांछ के लिए पोस्ट पर लाया गया, जहां उन्होने अपने नाम अमित, रंजीत, अरशद, हरपाल, सुनीता, रूना आदि बताया। सभी को रेलवे एक्ट 144 के तहत चालान कया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।
सेन्ट्रल पर बिगडी यात्री की हालत
गोरखपुर से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में सफर के दौरान 60 वर्षी अब्दुल वाहिद निवासी कटरा शंकर नगर, बलरामपुर बैंगलोर की हालत अचानक बिगड गयी, जिससे बेहोशी की हालत में उनहे उपचार के लिए केपीएम पहुचाया गया, वह बैंगलोर जा रहे थे। सेंट्रल के प्लेटफार्म 6 पर वह बेहोशी की हालत में पाये गये। डयूटी पर तैनात आरपीएफ सिपाही भूदेव सिंह ने कंट्रोल को सूचना दी, तत्काल रेलवे डाॅक्टर, सहायक मुशीर अहमद के साथ मौके पर पहुंचे तथा पीडित को उपचार के लिए केपीएम पहुंचाया जहां डा0 हिमांशु ने प्राथमिक उपचार देकर उनहे हैलट रिफर कर दिया। बताया कि उनकी हालत काफी गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *