Home > अवध क्षेत्र > पत्रकार हत्याकांड को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

पत्रकार हत्याकांड को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

कन्नौज। गाजियाबाद में सरे राह पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। जिससे गुस्साए जनपद के पत्रकारों के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास अवस्थी के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा। जिसमें पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। अन्यथा हम पत्रकार बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे। इस मौके पर दिलीप वर्मा, सुरजीत कुशवाहा, अभय कटियार, मुजाहिद मजीदी, अनुराग चौहान, प्रमनेंद्र कुशवाहा, अमित चतुर्वेदी, शुभम कटियार, आनन्द चतुर्वेदी, विशाल दुबे, अतुल शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, पीयूष कटियार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *