Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर नगर। स्व0 डा0 गौर हरि सिहांनिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, परीक्षण, परामर्श एवं निषुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन सिविल लाइन स्थित मर्चेन्ट चेम्बर हॉल में आयोजित किया गया। शिविर में रक्त चाप, ब्लड टेस्ट, दृष्टि की जांच एक्सरे, ब्लड शुगर, लीबर व गुर्दे की जांच की गयी। इस अवसर पर डाक्टर अवधेश दुबे ने बताया कि चिकित्सक की विशेष संस्तुति पर आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग का एक्सरे

तथा आखों का आपरेक्ष निशुल्क किया जा रहा है। डाक्टरों की टीम में अस्थित रोग के जाने माने डा0 एस प्रसाद, नेत्र के प्रसिद्ध डाक्टर अवध दुबे, डा0 गौरव दुबे, नाक, कान गला रेाग के लिए मधुराज हास्पिटल के डाक्टर्स की टीम, पैथलाजिस्ट में डा0 उमेश पालीवाल, डा0 अल्का शर्मा, स्त्री रोग में डा0 नीता चैधरीद्व डा0 अल्का शर्मा, डा0 रश्मी सहाय, चेस्ट रोग में डा0 एसके कटियार व डा0 सुधरी चैधरी तथा ह्रदय रोग की जांच के लिए डा0 आरपीएस भरद्धाज व उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर इन्द्र मोहन रोहतगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *