Home > अवध क्षेत्र > कानपुर सेंट्रल पर रूकेगी तेजस एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल पर रूकेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ से दिल्ली के बीच सिफ कानपुर स्टेशन पर ठहरेगी तेजस।
यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, निजी हाथो में होगी ट्रेन की सभी व्यवस्थायें।आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन का होगा संचालन, यात्रियों को होगा हवाई जहाज के सफर का एहसास

कानपुर नगर | आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित तेजस एक्सप्रेस का ठहराव अब कानपुर सेंट्रल पर भी होगा। लखनऊ से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का यही एक मात्र ठहाराव होगा। दिल्ली से लाखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस चलाई जानी है। हालाकि इस ट्रेन के चलने की तिथ्ाि अभी तय नही हो सकी है लेकिन यह देश की पहली निजी ट्रेन होगी, यानि इस ट्रेन की लगभीग सभी व्यवस्थाये निजी हाथों मे होगी। आईआरसीटीसी की देख-रेख में इसका संचालन निजी हाथों में सौंपा जायेगा। आईआरसीटीसी से जुडे लोगों की माने तो इस ट्रेन का सफर हवाई जहाज के सफर का एहसस दिलाएगा। किसी हवाई जहाज की ही तरह इसमें आधुनिक आरामदायक सीटें है। इसका रैक बनकर तैयार हो चुका ह आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के अनुसार इस ट्रेन की हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन होगी, मनोरंजन के साथ ही यात्रियों की सूचना भी इसी स्क्रीन पर मिलेगी। हर सीअ के लिए यात्री के पढने के लिए अलग लाइट होगी साथ ही हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी। मिनी पेंट्री से गर्म खाना यात्रियों का परोसा जायेगा। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की पहली तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ व दिल्ली के मध्य चलाया जायेगा। पहले यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार तक चलनी थी, लेकिन अब संभावना है कि ट्रेन नई दिल्ली तक रफ्तार भरेगी। इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर लगभग सहमति बन गयी है। जानकारी दी गयी कि सप्ताह में पांच दिन ट्रेन चलेगी। खास बात यह है कि लखनऊ से दिल्ली तक के अप व डाउन रूट पर इस ट्रेन के लिए मात्र एक ठहराव तय किया गया है और यह ठहराव कानपुर सेंट्रल है। यह भी संभावना है कि शताब्दी की तर्ज पर सेंट्रल से ही इस ट्रेन में यात्रियों के लिए खान-पान की वस्तुएं लोड की जायेंगी। 10 ट्रेने 20 जुलाई तक रहेगी निरस्त पूर्व में निरस्त चल रही मेमू व पैसेंजर ट्रेनो की अवधि को 10 दिनो के लिए और बढा दिया गया है। यह ट्रेने अब 20 जुलाई तक निरस्त रहेगी। उत्तर मध्य रेवले के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आधारभूम संरचना एवं अनुरक्षण कार्यो के कारण 4 जोडी मेमू व एक जोडी कानपुर-रायबरेली पैसेंजर को 20 जुलाई तक के लिए निरसत किया गया है। ट्रेनों की संख्या 64202, 64212, 64213, 64236 मेमू व ट्रेन संख्या 54211 तथा 54212 कानपुर रायबरेली पैसेंजर शामिल है। इन ट्रेनो के न चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। यात्री यात्रा करने से पहले इन ट्रेनों के सम्बन्ध में जानकारी करके ही निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *