Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा डी0पी0आर0 से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत न कर पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि डी0पी0आर0 की अद्यतन आख्या प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। पुरानी टंकियों की मरम्मत आवश्यक रूप से कराने के साथ निर्देश दिये कि चारों ओर बनायी जाने वाली बाउन्ड्रीवाल की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाये। यदि बाउन्ड्रीवाल कमजोर होने के कारण क्षतिग्रस्त होती है तो जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुये कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि गांवों में परियोजना के निर्माण के लिये आर0सी0सी0 रोड कटिंग का कार्य मशीनों के माध्यम से ही कराया जाये। क्षतिग्रस्त रोड को ठीक कराने का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ संबंधित संस्था द्वारा शीघ्र करा दिया जाये। जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण हेतु तैनात संस्था के अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुये संबंधित संस्था को निर्देशित किया कि निरीक्षण में पायी गयी कमियों से तत्काल अवगत कराया जाये। लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन कराये जाने तथा ग्रामीणों को स्वच्छ आदतों के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। पाईप लाइन, बोरिंग, टंकी निर्माण आदि कार्यों में तेजी लाये जाने हेतु निर्देशित किया। अवैध प्लाटिंग क्षेत्रों में पाईप लाइन सप्लाई न कराये जाने हेतु भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाएं डी0पी0आर0 समय से तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जो भूमि आवंटित हो गयी हैं उनको बार-बार बदला न जाये। जिन ग्राम पंचायतों में भूमि संबंधित कोई परेशनी आ रही हो उनके आस-पास की भूमि को चिन्हित करते हुये वहां पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जाये तथा जिन परियोजनाओं में कार्य होना हो उसकी भी शुरूआत कर दी जाये। उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम पंचायतों में कार्य होने है उनकी सूची डी0पी0आर0ओ0 से प्राप्त कर लें। उन्होंने कार्यदायी संस्था एल0 एण्ड टी0 को डी0पी0आर0 तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि डी0पी0आर0 तैयार करने में कोई परेशानी आ रही है तो ज्यादा टीमें लगाकर कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने मशीनों की उपलब्धता व किन-किन मशीनों में खराबी है उसकी जानकारी ली।
कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जहां पर भूमि की उपलब्धता है वहां पर बोरिंग का कार्य प्रारम्भ करा दें ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। पानी की गुणवत्ता को अवश्य चेक कर लें ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *