Home > अवध क्षेत्र > कानपुर महानगर में आज भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारम्भ हुआ

कानपुर महानगर में आज भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारम्भ हुआ

कानपुर। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारम्भ हुआ । लखनऊ में देश के माननीय गृहमंत्री , भा.ज.पा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने सदस्यता अभियान का प्रारम्भ टोल फ्री नम्बर 7505403403 डायल कर किया । इसके साथ ही प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरूआत हुयी । आज भा.ज.पा कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में पूरे कानपुर के 217 सेक्टरों में सदस्यता प्रारम्भ कर दी गयी । जिला कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश कार्यालय से जुड़कर सभी कार्यकर्ताओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया । 2014 , 2017 2019 के चुनावों में भा.ज.पा की भारी सफलता के बाद पार्टी ने पुनः अपने सदस्य बढ़ाने के लिये सदस्यता की शुरूआत की । प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कानपुर उत्तर में 2 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया । भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये मील के पत्थर वाले कार्य जोकि पिछले 70 वर्षो से लम्बित पडे हुये थे . जैसे राममन्दिर , धारा 370 , 35 ए चुटकियों में पूर्ण किया । साथ ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत शौचालयों के निर्माण , गरीबों को आवास , उज्जवाला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस वितरण , आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मुफ्त इलाज , फसल बीमा योजना , रिकार्ड अन्य खरीद , कन्या सुमंगल योजना में गरीब बेटियों की शादी , मुफ्त अनाज वितरण के साथ ही कारोना की मुफ्त वैक्सीन आदि भा.ज.पा सरकार में अन्य सरकारों से इतर सभी वर्गो , सभी जातियों तक लाभकारी योजनाओं की प्राप्ती हुयी , जिससे समाज का हर वर्ग अपने आपको सरकार से जुड़ा पाता है तथा मोदी जी के सबका साथ , सबका विश्वास , सबका विकास , जमीन पर पर्णित हुआ है , जिनसे देश और प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रुझान है । आज देश का सर्वाधिक युवा भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है और नये युवा भा.ज.पा की सदस्यता ग्रहण करना चाहता है । कानपुर के सभी 1262 बूथों पर 100-100 सदस्य बनाने का लक्ष्य के साथ सभी 7 मोर्चों में युवा , महिला , अनूसूचित , पिछड़ा , किसान , अल्पसंख्यक , अनुसूचित जनजाति को 10-10 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है । भा.ज.पा के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ , जनप्रतिनिधि , को 100-100 सदस्य बनाने है । जिलाध्यक्ष सुनील बजाज जी ने बताया भा.ज. पा कानपुर उत्तर उक्त लक्ष्य को समय से प्राप्त करेगा। सदस्यता कार्यक्रम में वीरेश त्रिपाठी , सन्तोष शुक्ला , जितेन्द्र शर्मा , अवधेश सोनकर , सत्यम , पारस मदान , सुनील जायसवाल , जावेद , रोहित , दीपक चौहार , रमाशंकर , रवि पाण्डेय , परमानंद शुक्ला लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *