Home > अवध क्षेत्र > ट्रैक्टर मालिक की गिरफ्तारी के लिये किया गया रोड जाम करने का प्रयास

ट्रैक्टर मालिक की गिरफ्तारी के लिये किया गया रोड जाम करने का प्रयास

पीड़ित पिता को समझाते कोतवाल दिलेश सिंह
अवध की आवाज
पिहानी संवाददाता
पिहानी,हरदोई। शाहपुर शुक्ल गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई क़ुल्लही के दो युवकों की मौत के बाद परिजनो ने ट्रैक्टर मालिक पर जबरन बालू खनन के लिए ले जाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए रोड जाम करने का प्रयास किया। हालांकि इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने परिजनो को न्याय का भरोसा दिलाते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,शीघ्र ही गिरफ्तारी करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने एसडीएम शाहाबाद से फोन पर वार्ता कराते हुए सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दिलाने की बात भी कही। पुलिस ने क़ुल्लही गांव निवासी रामदास की तहरीर पर गांव के ही शमशुल पूत्र असीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। रामदास ने रिपोट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शमशुल का उसके पुत्र शत्रोहन पर पैसा बकाया था,इसी के कारण वह शमशुल व गांव के ही मानसिंह को जबरिया बालू के ट्रैक्टर पर काम करने के लिए ले गया। रामदास ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर शाहपुर शुक्ल गांव के पास पलट गया था जिसके नीचे दबकर दोनो की मौत हो गयी लेकिन शमशुल ने इसकी जानकारी नही दी। गांव में इस घटना को लेकर काफी रोष था,परिजन आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही मुआवजे की मांग पर अड़े थे। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह,भाजपा नेता सर्वेश जनसेवा,जिला पंचायत सदस्य दीन दयाल वर्मा,महेश्वर यादव आदि के काफी समझाने बुझाने के बाद लोग माने और दोपहर को दोनो का अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार के बाद गांव में कांस्टेबल रमापति दिवाकर,सुशील पटेल,गोविंद कुमार आदि पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुए कोतवाल ने ड्यूटी पर लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *