Home > अवध क्षेत्र > जून में ऑनलाइन भरेगे प्रवेश फार्म

जून में ऑनलाइन भरेगे प्रवेश फार्म

कानपुर नगर | बीटेक में प्रवेश के लिए हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविधालय में जून के आखिरी में प्रवेश फाॅर्मो का वितरण किया जायेगा। प्राविधिक विश्वविधालय की सीटो पर जेईई मेन की रैकिंग के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। कुलसचिव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष बीटेक की 13 ब्रांच में 478 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। जानकारी देते हुए बतायागया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सीटों को मिलाकर 502 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। वहीं पीएचडी की 26 सीटों पर एचबीटीयू द्वारा प्रवेश परीक्षाये करायी जायेगी। बताय गया कि बीटेक में प्रवेश पाने वाले छात्रों में एचबीटीयू का विशेष महत्व है और इसलिए इसमें प्रतिद्धंदिता होीत है। इस बार एमटेक के बाद पीएचडी करने की इच्छारखने वाले छात्राओं के साथ बीटेक पास आउट को भी मौका दिया जा रहा हे। बीटेक छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएचडी अध्यादेश में बदलाव किये गये है। इस वष उन छात्रों को भी पीएचडी में अवसर दिया गया है जिन्होने बीटेक 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंकों की डिग्री होगी। एमटेक के छात्रों की ही तरह प्रवेश्ज्ञ परीक्षा और साक्षात्कार से उन्हे गुजरना होगा। बताया गया कि प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही साक्षात्कार देना होगा। प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र जून में ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर सकेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *