Home > अवध क्षेत्र > ब्लाक कछौना की ग्राम सभा त्योरी मतुआ में गंदगी का लगा अंबार, प्रधान और कर्मचारियों के गठजोड़ से कागजों पर चल रहा कार्य।

ब्लाक कछौना की ग्राम सभा त्योरी मतुआ में गंदगी का लगा अंबार, प्रधान और कर्मचारियों के गठजोड़ से कागजों पर चल रहा कार्य।

रिपोर्ट-मनीष चक्रवर्ती

कछौना (हरदोई) । विकास खण्ड कछौना के ग्राम सभा त्यौरी मतुआ में तीन माह से सफाई कर्मी गांव नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ग्राम सभा में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां गंदगी से बच बजा रहीं हैं। बरसात मौसम के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बुखार, मलेरिया, दस्त, की बीमारी में इजाफा हो गया है। वही मतुआ निवासी समाजसेवी मनीष द्विवेदी बताया है की लगभग 3 महीने से यहां सफाई कर्मी नहीं आए हैं और लगातार 1076 शिकायत की है परंतु कोई अधिकारी संज्ञान में नहीं लेता है वा मोहम्मद मोबीन ने बताया है सफाई कर्मी यहां आते नहीं है और ना ही कोई अधिकारी आता है वही अनिल द्विवेदी कोटेदार ने बताया है सफाई कर्मी का ना फोन लगता है और कोई अधिकारी का नंबर लगाओ तो उठाते नहीं है जबकि सरकार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माध्यम से लोगों में व्यक्तिगत साफ-सफाई, फागिंग, सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया है। परंतु ग्राम प्रधान व कर्मचारियों के गठजोड़ के चलते ग्राम सभाओं में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश सफाई कर्मी अधिकारियों के अर्दली, ड्राइवर, रसोईया, कंप्यूटर, ऑपरेटर के रूप में गलत तरीके से लगे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद सफाई कर्मियों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की आम जन मानस उठा रही हैं। इस संबंध में सहायक पंचायत अधिकारी मेवा लाल ने बताया जो सफाई कर्मी फोटो खींच कर डाल देता है और मुझे जानकारी मिल जाती के सफाई कर्मी कार्य कर रहा है ।और ग्राम सभा त्यौरी मतुआ से आए दिन फोन आते रहते हैं। वहां कब तक सफाई कर्मी भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *