Home > अवध क्षेत्र > जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे दबंगों ने बुर्जग को पीटा इलाज के दौरान मौत

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे दबंगों ने बुर्जग को पीटा इलाज के दौरान मौत

तिर्वा | तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुर्दईया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में दबंगों ने एक बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पूरी तरह पीट दिया है जिसके चलते हैं बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया गया। जिसके बाद कानपुर जाते वक्त बुजुर्ग की रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम खुर दहिया में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे इसके बाद दूसरे पक्ष के दबंग लोगों ने एक बुजुर्ग के सर पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया है जिसके चलते हैं बुजुर्ग के सर में गंभीर चोटें आई हैं आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां कानपुर ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। वह घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग काफी समय से जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जिसके इसका हम लोगों ने विरोध किया जिसके बाद उन्होंने हम लोगों पर हमला कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 2 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें 1इंदरपाल पुत्र रामआसरे ,2 राजीव पुत्र रामआसरे 3 नरेंद्र,पुत्र कैलाश,4 जितेंद्र पुत्र कैलाश5 ब्रजेश पुत्र मेवालाल , 6संतोष पुत्र रामआसरे,6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और मामले में अग्रिम कारवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *