Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > जमीन से ऊपर चार फुट तक कराया जा रहा अवैध निर्माण

जमीन से ऊपर चार फुट तक कराया जा रहा अवैध निर्माण

कार्यदायी कम्पनी ने हाईकोर्ट के आदेशो को रखा ढेंगे परगणेश शंकर प्रतिमा स्थल को किया बर्बाद, शिलालेखों को किया नष्ट पार्क के अन्दर आने के सारे रास्तों को किया बंद

कानपुर नगर, सरकारी विभागों के अधिकारी और काम कराने वाली कम्पनी की सांठ-गांठ कुछ ऐसी कि किसी भी गलत काम को सही दिखाने में और मानको व नक्शे के विपरीत निमार्ण कराने में इन्हे किसी प्रकार का भय नही। बडी बात तो यह कि नक्शे के विपरीत निर्माण पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपनी आंख बंद किये रहते है।
फूलबाग में गणेश शंकर विद्यार्थी उद्यान व आसपास पार्किंग कम्पाउण्ड का काम किया जा रहा है। यह पार्किंग नियमानुसार जमीन की सतह तक होनी चाहिये थी, लेकिन लखनऊ की कार्यदायी कम्पनी ने नक्शे को ताक पर रख अवैध रूप से जमीन से चार फुट उपर तक अवैध निर्माण कर दिया। यहीं नही निर्माण के उपर 8 फिट के खंभे खडे कर लिये। वहां मौजूद ठेकेदार से बात करने पर पता चला कि खंभो पर भी निर्माण कराया जायेगा। वहीं जब कम्पनी मालिक से बात करने को कहा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा। इतना बडा प्रोजेक्ट उस पर अवैध निर्माण और किसी अधिकारी की जानकारी में न हो ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं पार्किंग स्थल भूमिगत होगा इस पर सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आदेश भी दिये थे और केडीए व ठेकेदारों ने आश्वासन दिया था कि पार्किंग स्थल भूमिबत होगा लेकिन निर्माण अवैध तरीके से चार फुट ऊंचा कराया गया। वहीं यही पर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा स्थल को तोडा गया, यहां के शिलालेख उखाड दिये गये और यहां अपने वाले रास्तों को बंद कर लिया गया।
राष्ट्रीय धरोहर को ठेकेदारो ने किया नष्ट
फूलबाग में हो रहे पार्किंग स्थल के निर्माण में बडी धांधली बरती जा रही है। जहां अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है वहीं कम्पाउण्ड में लगी राष्ट्र की धरोहर गणेश शंकर विधार्थी प्रतिमा स्थल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इस प्रतिमा का शिलान्यास तत्कालीन मुख्मयंत्री सम्पूर्णानन्द जी ने किया था तथा इसका उदघाटन प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू ने किया था। यहां लगे शिला पटट को ठेकेदारो ने तोड दिया और प्रतिमा स्थल पर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। अब ऐसे में अवैध काम करा रही कम्पनी के मालिको, ठेकेदारो और केडीए के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कुछ दिन पहले निरीक्षण पर आये अपर जिलाधिकारी ने कार्यवाही की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *