Home > अवध क्षेत्र > हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में बच्चों ने किया विधायल का नाम रोशन

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में बच्चों ने किया विधायल का नाम रोशन

कानपुर। कानपुर नगर, शनिवार को उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज का हाईस्कूल व इण्टरमाडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । इस परीक्षा परिणाम में डाॅ0 नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज ,पुराना शिवली रोड के छात्र/छात्राओें ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को निखार कर ससम्मान उत्तीर्ण होते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। महान व्यक्तित्व के धनी कर्मयोगी व ज्ञानयोगी स्व0 डाॅ0 नरेन्द्र बहादुर सिंह जी की स्मृति में संचालित यह विद्यालय विगत कई वर्षो से कुशल व श्रेष्ठ अध्यापको के ज्ञान से अभिसिंचित होते हुए हाईस्कूल व इण्टरमाडिएट परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत देकर कानपुर महानगर में । श्रेणी के रूप में विख्यात है। इस विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य मा0 बीरेन्द्र बहादुर सिंह व कर्मठ प्रबन्धक मा0 संजय कुमार जी के मार्गदर्शन से आज कानपुर महानगर तथा श्रेष्ठ शिक्षकों के ज्ञान को लेते हुए विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं ने एक अच्छा परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय की गरिमा को बढाया है। इण्टरमाडिएट परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। जिसमें विद्यालय के 25 बच्चे ससम्मान उत्तीर्ण हुए, जिसमें ब0 अंकिता अवस्थी 83ः, उज्ज्वल सविता 82ः,समृद्धि सिंह 79ः अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा, जिसमें 35 बच्चों ने ससम्मान परीक्षा को उत्तीर्ण किया, जिसमें ब0 श्रुति सिंह 86ः,मो0 अहमद 80ण्10ः ,कृष्णा त्रिपाठी 80ः ,अंक हासिल कर विद्यालय के गौरव को बढाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मा0 बीरेन्द्र बहादुर सिंह जी व प्रबंधक मा0 संजय कुमार जी ने बच्चों को मिठाई व मल्यार्पण द्वारा उत्साहवर्धित किया और विद्यालय की उप प्रधानाचार्या ब0 कल्पना सिंह, कोर्डिनेटर ब0 सरिता सिंह व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने मेधावी छात्र/छात्राओं को आशिर्वाद प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *