Home > अवध क्षेत्र > बारिश के साथ बढी बीमारियां

बारिश के साथ बढी बीमारियां

रूक-रूक कर हो रही बरसात बनी आफत, शहर में जगह-जगह जल भराव से परेशानी
कानपुर नगर | तपती और उमस भरी गर्मी से भले ही बारिश ने शहरवासियों को राहत पहुंचायी हो लेकिन बारिश के दौरान पूरे शहर में जगह-जगह जल भराव, खुदी व धंसी सडके तथा सडता हुआ सडकों पर कूडा परेशानियों का कारण बन चुका है। आलम यह कि लोगो को सडकों पर दिक्कत हो रही है वहीं वातावरण में नमी के कारण मच्छर पैदा हो चुके है नालियों को साफ नही किया जा रहा है, सडक किनारे सिल्ट जमा है। ऐसे में नमी के कारण संक्रमण, वायरस भी पनप रहे है और मच्छर, मक्खियां जनित बिमारियों बढने लगी है। बीते चार दिनो से लागातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहरवासी उब चुके है वहीं पूरे शहर में जगह-जगह जल भराव को चुका है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या खत्म होने का नाम नही ले रही है वहीं मुख्य मार्गो में भी पानी भरा है जो हटाया नही जारहा। दक्षिण की हालत और भी खराब है। बर्रा विश्वबैंक में पानी की निकासी नही हो रही है। लोगो का कहना है कि नालियों से निकली सिल्ट का उठान नही हुआ जो बारिश में सडक तथा नालियों में वापस जा रही है वहीं सडकों पर फिसलन बनी हुइ है। जलभराव के कारण मच्छर भी पैदा हो गये है और मक्खियों का प्रकोप भी बढ चला है। कई क्षेत्रों में संक्रमण अपना पैर पसार रहा है। अस्पतालों मे संक्रमण के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। मेहरबान सिंह पुरवा इलाके में बजबजाते कूडे के ढेर पर आवारा जानवर लोट रहे है। हवा के झोको के साथ दुर्गन्ध से आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो चला है। बारिश के पूर्व सभी तैयारियों का दंभ भरने वाले अधिकारी व उनके मातहतो को भी यह सब नजर नही आ रहा है। अधिकांश इलाको में तो जल निकासी की व्यवस्था ही नही है वहीं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नालियां साफ न होने के कारण पानी रूक गया है। शहर की बाजारो में भी अतिक्रमण के कारण हाल बेहाल है। ग्वालटोली क्षेत्र के खलासी लाइन से होकर बहने वाला सीसामऊ नाला हर बार बारिश के दौरान ओवरफ्लो हो जाता है। हर बार की समस्या पर अधिकारियों ने इस बार भी ध्यान नही दिया और खामयाजा क्षेत्रीय जनता व राहगीरो को उठानी पड रही है। खलासी लाइन नाला ओवरफ्लो होते ही ग्वालटोली अहिराना तथा खलासी लाइन क्षेत्र पानी में डूब जाता है। स्थानीय लोगो ने बताया कि कई बार लोगो के वाहन तथा जानवर बह चुके है। समय पर और पूरी तरह नाला सफाई न होने के कारण हर बार यह समस्या होती है। वहीं नाला ओवर फ्लो होने के कारण ग्वालटोली अहिना तथा खलासी लाइन के निचले हिस्सो के मेनहोल भी ओवरफ्लो हो जाते है जिससे समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *