Home > अवध क्षेत्र > आधार कार्ड से रुपये निकालने के लिए गाँव गाँव पहुंच रही वैन

आधार कार्ड से रुपये निकालने के लिए गाँव गाँव पहुंच रही वैन

कन्नौज। आधार कार्ड से रुपये निकालने के लिए गाँव गाँव पहुंच रही वैन केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार बैंकअधिकारी व कर्मचारी गांव गांव जाकर रुपये मुहैया करा रहे है।उन्हें सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने में काफी परेशानियां भी आरही है। साशन के निर्देश पर कन्नौज से बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रुपये निकालने के लिये मोबाइल कार की व्यवस्था की गई थी।इसी कड़ी में सौरिख बिकास खण्ड के हुसेपुरतुर्क में रुपये निकालने वाली कार को देख कर लोगो का समूह आगया जिसे बैंकअधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लाइन में खड़ा करके आधार कार्ड से रुपये निकाल कर दिए।एलडीएम मनीभूषण सिन्हा ने बताया कि गांव में रहने वाले लोगों को उनके घर पर ही पैसा मुहैया कराया जाय और लोकडॉ उन का उल्लंघन न होसके वन्ही यह भी बताया कि खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो और आधार कार्ड लिंक होतो वह 10,हजार रुपये तक निकाल सकते है।इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा सौरिख प्रबंधक अभिषेख ,कम्प्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *