Home > अवध क्षेत्र > अब युवाओं को नौकरी के लिए नया विकल्प

अब युवाओं को नौकरी के लिए नया विकल्प

कानपुर नगर | अब नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प सामने उभर कर आया है। एप्टीलटयूड टेस्टिंग और टेलेंट रैंकिग के द्वारा यूथ 4 वर्क ऑन लाइन करियर बिल्डिंग प्लेटफार्म तेजी से नौकरी चाहने वालो की पसंद बनता जा रहा है। यही नही आंकडे बताते है कि आज का युवा नौकरी के लिए इस विकल्प को पंसद भी कर रहा है और तेजी से इसकी ओर आकर्षित हो रहा है। एक आयोजन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यूथ 4 वर्क ने पिदले दो वर्षो में पूरे भारत में 3 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को जोडा है तथा 38 हजार से अधिक इप्लायर्स एमएनसी, एसएमई के साथ साथ स्टार्ट-अप्स इसके साथ जुडे है। इस दौरान रचित जैन ने कहा कि यह बहुत वर्ग की बात है कि हमारा करियर प्रोमोटर प्लेटफार्म यूथ 4 वर्क कुछ वर्षो में 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुचने में सफल रहा है। बताया इसमें अधिक से अधिक लोग, नौकरी चाहने वालो और भर्ती करने वालों दोनो ने हमारे समस्याओ के समाधान के आधार पर विश्लेषण और रैंकिंग कौशल के विचार को बढा दिया है। बताया प्रतिभा परीक्षण के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को काम पर रखा जाता है तथा यूथ4वर्क अपनी वेबसाइट पर एक ग्लोबल टेलेंट प्रोफाइल बनाने के लिए नौकरी चाहने वालों के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *