Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > 2 घंटे में 50 कापियां जांचे डाल रहे परीक्षक

2 घंटे में 50 कापियां जांचे डाल रहे परीक्षक

डीआईओएस के निरीक्षण में खुली पोल, हाईस्कूल-इंटर की कॉपियां जांचने में टीचरों की लापरवाही उजागर
उबलता पानी पीकर, बिना पंखे के कमरों में हो रहा मूल्यांकन, टीचरों ने भी व्यवस्थाएं सुधारने की गुहार लगाई

 शुक्रवार से जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया। पहले ही दिन डीआईओएस के निरीक्षण में मूल्यांकन में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। जहां अरेंजमेंट के नाम पर मूल्यांकन केंद्रों में उमस भरे, बिना पंखों के कमरों में बैठकर टीचर्स कापियां जांचते दिखे। 42 डिग्री तापमान में उनको घड़ों का गर्म, उबलता सा पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है। वहीं बहुत से टीचरों के खिलाफ कापियां जांचने के नाम पर खानापूरी करके दो घंटे में घर भाग जाने की गंभीर शिकायतें भी मिलीं है। इसपर डीआईओएस विनय मोहन वन ने सख्त रूख अपनाते हुए मातहतों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं तत्काल व्यवस्थायें सुधरवाने के आदेश दिए।

हिदायत स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ मत खेलो!

बता दें कि अकेले कानपुर जिले में लाल इमली स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज जीआईसी, हरसहाय जगदंबा सहाय पी रोड, सरयू नारायण, एबी विद्यालय और डीएवी इंटर कॉलेज सहित पांच मूल्यांकन केंद्रों पर लगभग 4100 परीक्षक हाईस्कूल व इंटर के विभिन्न विषयों की 16 लाख कापियां अगले पंद्रह दिनों तक जांचेंगे। वहीं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के टाइम में प्रति दिन एक टीचर को हाईस्कूल की अधिकतम 50 और इंटर की मैक्सिमम 45 ही कापियां जांचनी हैं, इससे अधिक नहीं। यानि कि एक कॉपी को कम से कम 8 से 9 मिनट देना ही है। क्योंकि इस एवरेज टाइम में टीचर्स का ब्रेक, इंटरवल, थोड़ा रेस्ट आदि इनक्लूडिड है। मानकों के अनुसार इससे कम समय में कापी जांच कर रख देने का मतलब साफ लापरवाही है और टीचर द्वारा स्टूडेंट-परीक्षार्थी के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पर हो यही रहा है, टीचर्स के खिलाफ दो घंटे रूक कर भाग जाने, उतने में ही कापियों का कोटा पूरा कर जाने की ढेरों शिकायतों का मतलब वो एक कॉपी जांचने के समय में 5 से 7 कापियां जांचे डाल रहे हैं।

सुबह 10 बजे आयें, 5 बजे से पूर्व ना जायें परीक्षक

डीआईओएस डॉ. विनय मोहन ने बताया कि पांचों मूल्यांकन केंद्र के हेड को कल से परीक्षकों पर सख्त रखने और सभी को केंद्र पर एग्जेक्ट 10 बजे उपस्थित हो जाने और शाम 5 बजे से पूर्व नहीं जाने देने की सख्त हिदायत दी है। रूल्स को फालो नहीं करने वाले परीक्षक टीचर पर छात्रों के भविष्य से खिलावाड़ करने के आरोप में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।

मिलेगा ठंडा पानी 

डीआईओएस ने बताया कि केवल दो कमरों में सीलिंग फैन खराब होने की समस्या पता चली। उन्होंने तुरंत ठीक रखवाने और पैडेस्टर पंखे लगवाने के आदेश दिये है। वहीं केंद्र अध्यक्ष से नये घड़ों और ठंडे पानी की व्यवस्था करने को कहा है। कई परीक्षकों ने केंद्र के टॉयलेट्स बेहद गंदे होने की शिकायत भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *