Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को निकले कमलेश तिवारी साथियों सहित गिरफ्तार

अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को निकले कमलेश तिवारी साथियों सहित गिरफ्तार

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में हिन्दु समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हिन्दु वादी नेता कमलेश तिवारी को अपने लगभग 50 समर्थकों के साथ रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कमलेश तिवारी को राजधानी के खुर्शेदबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है जहॉ वे समर्थकों के साथ राम मन्दिर निर्माण के लिये अयोध्या कूच करने वाले थे । कमलेश के साथ गिरफ्तार समर्थकों में प्रवक्ता एडवोकेट शिशिर चतुर्वेदी के अन्य समर्थक शामिल है जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिसलाइन भेज दिया है । सुप्रीमकोर्ट द्वारा राम मन्दिर निर्माण को आपसी सहमति के आधार पर सुलझाने के सुझाव के बाद हिंदू नेता कमलेश तिवारी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा था क‍ि अगर 6 महीने के अंदर संसद में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून नहीं बना तो 6 दिसंबर 2017 को हम रामजन्मभूमि से तिरपाल हटाकर राम मंदिर निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होनें कहा था कि 23 अप्रैल को अयोध्या में निकालेंगे संकल्प मार्च ।
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का कहना है था कि सरकारों को बहुत देख लिया और राम मंदिर के लिए हिंदुओं ने काफी इंतजार क‍िया। अब एक जन आंदोलन राम मंदिर निर्माण के लिए खड़ा किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 23 अप्रैल से अयोध्या में होगी। उन्होंने आगे कहा कि 23 अप्रैल को अयोध्या में राम की पैड़ी से रामजन्मभूमि तक संकल्प मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में देशभर से साधु-संत जुटेंगे और देश की संसद से राम मंदिर बनाने की मांग रखेंगे। तिवारी ने कहा था क‍ि ये संकल्प मार्च पीएम मोदी और बीजेपी के लिए अल्टीमेटम है। यूपी में बीजेपी की जीत क्यों हुई है, ये उन्हें देखना होगा। हम संकल्प मार्च शांतिपूर्वक करेंगे। साथ ही प्रशासन को पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने आगे कहा था क‍ि हम अभी मोदी सरकार को 6 महीने का समय राममंदिर निर्माण के लिए जरूरी कानून बनाने के लिए देंगे। इस बीच हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अगर इस दौरान कोई कानून नहीं बना तो मंदिर निर्माण के लिए सभी हिंदू खुद अयोध्या में इकठ्ठा होंगे और कारसेवा करेंगे। तब न कोर्ट के फैसले का वेट करेंगे, न ही कानून की फिक्र होगी। कमलेश तिवारी ने पहले भी पैगंबर मोहम्मद साहब के लिखाफ कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद कमलेश तिवारी के खिलाफ रासुका लगायी गई थी। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उस दौरान वह हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष थे। इसके साथ ही राम मंदिर मामले में न्यायालय में पक्षकार भी हैं। कमलेश तिवारी की नवनिर्मित हिंदू समाज पार्टी ने लोकसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अध्यादेश लाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *