Home > अवध क्षेत्र > त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने लिया जमकर हिस्सा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने लिया जमकर हिस्सा

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी/हरदोई। वृद्ध बूढें जवानों के अलावा दूध मुहे शिशुओं को लेकर महिलाओं ने न सिर्फ मतदान किया बल्कि अपनी बारी आने का घंटो इंतज़ार किया।
भिरिया में एक विवाद के चलते मतदान को रोके जाने कि सूचना मिली उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने बताय कि चुनाव बाधित नही हुआ। उधर पीठासीन का कहना था कि एक पर्टी के लोग अनरगल आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे किंतु पुलिस पार्टी के आने के बाद सारी स्थितियां सामान्य हो गई। पण्डरवा किला में काफी लंबी लाइनें दिखाई दी। इसके अलावा सआदत नगर में भी प्रत्याशियो की आपसी नोक झोंक की खबर आती रही।इंस्पेक्टर महेश चंद्र यादव की मौजूदगी में अनावश्यक भिड़ को बलपूर्वक खदेड़ा गया। जाजूपारा में तीन प्रत्याशी खुद ही एजेंट बने थे एक प्रत्याशी के बारे में पीठासीन का कहना था कि इनके कार्ड पर हमारे हस्ताक्षर नही है। फिर उसके बाद उन सभी एजेंटों को मतदान स्थल से बाहर कर दिया गया। हन्नपसिगंवा में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि लगभग 50 फीसदी मतदान हो चुका है उनके क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया निर्वाद व शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। इसके बाद देलनपण्डारवा में मतदाताओं में उत्साह था तीन बजे 60 फीसदी मतदान हो चुका था उसके बाद उत्साहीद मतदाता लाइन में लगे हुए थे। कुंवरपुर वसीठ में मतदान की रफ्तार शुस्त दिखाई पड़ी। राभा में बूथ नंबर 216 पर पीठासीन अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर एम्बुलेंस से सीएचसी पिहानी उपचार के लिए भेजा गया और उनके जगह पर दूसरे पीठासीन अधिकारी ने कार्यभार संभाला। राभा में काफी लंबी लंबी लाइनें दिखाई दी। इसके अलावा वजिदनगर के कुछ बूथों पर 80 फीसदी तक मतदान हुआ। किंतु वाजिदनगर के एक बूथ पर बिना आड़ किये वोट डलवाये जा रहे थे इतना ही नही एक साथ दो दो वोटर वोट दाल रहे थे। उधर पीठासीन अधिकारी कहना था कि मैंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई भी व्यवस्था नही कराई। शाहपुर सैदान में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त थी। पुलिस द्वारा बीना वोट पर्ची के किसी भी व्यक्ति को मतदान परिसर में प्रवेश नही दिया जा रहा था। दहेलिया में मतदान की गति तो अच्छी थी किन्तु साढे चार बजे तक बूथों पर लंबी लाइनें लगी थी। मंसूर नगर में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। फत्तेपुर में एक प्रत्याशी द्वारा उसके वोट न डलवाने की शिकायत की गई। इसके अलावा कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *