Home > अवध क्षेत्र > स्वास्थ्य मेले में गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने सभी तरह के स्वास्थ परीक्षण करा कर चिकित्सा का पूरा लाभ उठा सकते है

स्वास्थ्य मेले में गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने सभी तरह के स्वास्थ परीक्षण करा कर चिकित्सा का पूरा लाभ उठा सकते है

जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभायें ताकि मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो
हरदोई। स्थानीय सी0एस0एन, पीजी कालेज में आयोजित दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में हरदोई के मा0 सांसद जय प्रकाश रावत एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सुयक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री की पे्ररणा से इस दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने सभी तरह के स्वास्थ परीक्षण करा कर चिकित्सा का पूरा लाभ उठा सकते है। उन्होने जिलाधिकारी की प्रंशसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अपने मार्ग निर्देशन में व्यापक स्तर पर कार्य करायें है जो सराहनीय है। मा0 सांसद ने कहा कि चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी इस दो दिवसीय मेले में आने वाले समस्त प्रकार के रोगियों की जांच तथा चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें और पात्र लोगों के आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाना सुनिश्चित करें।मेले को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये इस विशाल स्वास्थ मेले में सभी प्रकार की बीमारियों आदि की जांच के लिए शिविर लगायें गये है और इस मेले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों की निःशुल्क जांच करायें और समस्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठायें। उन्होने कहा कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा विभाग एवं निजी चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से भागीदारी कर सभी ईलाज की सुविधा दी जायेगी और इन दो दिनों में समस्त चिकित्सक एवं अन्य संबंधित लोग समय से शिविर पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभायें ताकि मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि जनपद में अभी तक लगभग 13 लाख लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड की सुविधा मिल रही है और संबंधित चिकित्सक आदि मेले में आने वाले आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनायें ताकि उन गरीब लोगों को भी बड़ी बीमारियों में ईलाज की सुविधा प्राप्त हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 रावत ने संसदीय क्षेत्र मेले में आये मा0 सांसद, बिलग्राम – मल्लावां के मा0 विधायक आशीष सिंह आशू, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक जे0के0वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं अन्य अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं आदि का आभार व्यक्त करते हुए मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी को आश्वसन दिया कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में समस्त चिकित्सक एवं स्टाप प्रातः 09 से अपरान्ह 04 बजे उपस्थित रहकर आने वाले समस्त लोगों की जांच करने के अलावा उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायेगें। सीएमओ ने बताया कि मेले में 50 स्वास्थ्य शिविर लगाये गये है जिनमें ह्दय रोग, हड्डी, नेत्र, ब्लड पे्रशर जांच, टीबी, आयुर्वेदिक, यूनानी आदि सहित पांच पंजीकरण शिविर लगाये गये है। इससे पूर्व मा0 सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि ने स्वास्थ्य मेले में लगाये गये समस्त शिविरों का अवलोकन किया। मेले में मा0 सांसद ने एक नवजात शिशु को पोलियों की खुराक पिलाने के साथ अपने ब्लड पे्रशर की जांच की करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *