Home > अवध क्षेत्र > सभासदों की हक की लड़ाई लड़ेगा सभासद संघ-पूनम गुप्ता

सभासदों की हक की लड़ाई लड़ेगा सभासद संघ-पूनम गुप्ता

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
हरदोई। (पिहानी) हरदोई, सोमवार को कस्बा पिहानी में शासन द्वारा नामित सभासद पूनम गुप्ता के आवास पर नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों की बैठक की गई। बैठक में पालिका परिषद की कार्यशैली और सभासदों पर हो रहे नाइंसाफी के लिए आवाज उठाई गई। बैठक का संचालन नामित सभासद के प्रतिनिधि विमलेश गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान सभासद मोइनुद्दीन ने बताया कि कॉलोनी में सर्वे ईमानदारी से किया जाए अभी तक आवंटित कालोनियों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ,बड़ी संख्या में पात्रो को आवास मिल गए और अपात्र आज भी भटक रहे है। वहीं दूसरी तरफ सभासद कफ़ील खान ने भी आरोप लगाया और कहा कि आवास के सर्वे में सभासदों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए जिससे लगे कि हमारे वार्ड में जो सर्वे हो रहा है वह सही है।नबाब तालाब के पास शौचालय में पुराने का नया करने की जांच की मांग मुजाबिर हुसैन जैदी ने की। तालाब,कबाड़ की नीलामी में अनियमितता का आरोप लगाया गया।सभासद अभिषेक शुक्ला ने बताया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष महोदय के निधन के बाद हुए निर्माण कार्य की सघन जांच एवं भौतिक सत्यापन भी किया जाए ।वही सभासद विष्णु ने भी कहा कि मोहल्ला मीरसराय में अत्यधिक सड़क खराब है जिस पर अभी तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया। पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर जोर जोर से बात विचार भी किया गया बैठक में सभासद डॉक्टर मुजाविर हुसैन जैदी, डॉक्टर इमरान खान, सुरेश ,अर्शी, विष्णु कफ़ील खान, वली उल्ला ,मोइनुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त में उपस्थित सभासद को लेकर एक टीम भी गठित की गई सभासद संघ जिसको लेकर पूनम गुप्ता ने बताया कि ये टीम सभी सभासदों पर हो रहे अत्याचार के लिए सभासद संघ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। यदि किसी भी सभासद पर कोई अत्याचार हो रहा है तो उसके साथ उसकी बात पहुंचाने के लिए शासन तक हम तैयार हैं ।इस टीम के संरक्षक अवधेश रस्तोगी जी, अध्यक्ष पूनम गुप्ता ,महामंत्री कफ़ील खान,उपाध्यक्ष आबिद रजा ,नियुक्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *