Home > अवध क्षेत्र > पुत्र व पुत्री में न करें कोई भेद-डॉ विंदु आर्या

पुत्र व पुत्री में न करें कोई भेद-डॉ विंदु आर्या

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत
अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान व माता भगवती ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ विंदु आर्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि इसकी शुरुआत हम अपने घरों से करें। बेटा और बेटी को समान समझें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद पूनम गुप्ता व संचालन प्रियंक दीक्षित ने किया।
मोहल्ला मिश्राना स्थित लोहिया धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा आवश्यक है,बेटियों को शिक्षित जरूर करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कस्बा इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज आवश्यक है कि हम सभी करनी और कथनी में समानता रखें। महिलाओं को समान अधिकार देने की पहल स्वयं से करें, गोष्ठी में केवल बातें न होकर उन पर अमल भी किया जाए। लोगो मे जागरूकता की जरूरत है बेटी और बहू में फर्क न समझे,बेटियों की शिक्षा में भी गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से एंटी रोमियो सहित तमाम हेल्प लाइन जारी की गई हैं,अगर घर से बाहर बहू,बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपको डरने की जरूरत नही है,आपके साथ बुरा बर्ताव करने वालों को डरना होगा। कार्यक्रम को सुमन मिश्रा,पूनम मिश्रा,ऊषा गुप्ता,सुरभि शुक्ला,राजवीर सविता,विपुल मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी शुक्ला को प्रथम,मीनाक्षी गुप्ता को द्वितीय व सलोनी मिश्रा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आए हुए अतिथितो को कार्यक्रम आयोजक मनोज मिश्रा की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सावित्री मिश्रा,अर्चना सविता,अनुराधा शुक्ला,रमा मिश्रा,रामा पांडेय,बिन्दो,ममता मिश्रा,पुष्पा मिश्रा,शीलू,सुनीता राठौर,लक्ष्मी,धीरज गुप्ता,सोनू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *