Home > अवध क्षेत्र > पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा,कछौना कोतवाल राय सिंह की टीम ने दस दिनों के अंदर मर्डर केस का किया खुलासा

पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा,कछौना कोतवाल राय सिंह की टीम ने दस दिनों के अंदर मर्डर केस का किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रशांत तिवारी
कछौना/हरदोई। थाना कोतवाली कछौना के अंतगर्त 09/08/2020 दिन रविवार को भगवंतपुर के पूर्व कोटेदार राजपाल सिंह की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। राजपाल का शव इंडस्ट्रियल एरिया के बक्सखेड़ा के पास में पड़ा मिला था। मंगलवार को कछौना पुलिस ने राजपाल मर्डर केस का किया बड़ा खुलासा, पुत्र ने ही उतारा पिता को मौत के घाट, कर्ज से परेशान पुत्र ने दोस्तों के साथ मिलकर पिता को ही पहुंचा दिया मौत के घाट, पुत्र के ऊपर था लाखों रुपये का कर्जा, नशे का आदि हो चुका था गोपाल, पैसे के लालच में पिता का किया था कत्ल, पहले अपने पिता को दावत के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर दावत के बहाने घटनास्थल पर लाया फिर पिता को शराब पिलाई उसके बाद झाड़ियों में ले जाकर अपने साथियों की मदद से अपने पिता की चाकूओं से घोप कर कत्ल कर दिया,कछौना पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर बेटे समेत तीनों कातिलों को भेजा जेल।
बताते चले कि दिनांक 09/08/2020 दिन रविवार को थाना कछौना क्षेत्र के अंतगर्त सिंह ढाबा के पास एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राजपाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी सुम्बाबाग एसडीएम कंपाउंड के पीछे एकलव्य नगर कस्बा व थाना संडीला के रूप में हुई थी। मृतक की पत्नी माया देवी ने अपने पड़ोसी बलराम सिंह पुत्र सूर्यबक्स, सतेंद्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह, उत्तम सिंह पुत्र बलराम सिंह व कल्लू गुप्ता पुत्र मुन्नू गुप्ता के विरुद्ध तहरीर दिया कि उपरोक्त चारो लोगो ने मेरे पति की हत्या कर दी, वादिनी की तहरीर के आधार पर दिनांक 10/08/2020 दिन सोमवार को थाना कछौना पर मुकदमा अपराध संख्या 389/2020 धारा 302 भादविo पंजीकृत किया गया उक्त घटना के अनावरण हेतू पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बघौली उमाशंकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कछौना रॉय सिंह यादव द्वारा हत्या का सफल अनावरण करते हुए 18/08/2020 दिन मंगलवार लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम हरदासपुर मोड़ से हत्या आरोपी विक्षेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोपाल पुत्र स्व: राजपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र सतीश सिंह व अनुज सिंह उर्फ पम्मू पुत्र सुखपाल सिंह को गिरफ्तार किया। मृतक के पुत्र विक्षेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोपाल सिंह ने बताया की भगवंतपुर निवासी विमलेश सिंह पुत्र स्व सूर्यबक्स सिंह की हत्या 2006 वर्ष में हुई थी जिसमे उसके पिता राजपाल सिंह, व उनके परिवार के छोटे मुन्ना, अजय प्रताप व राजवर्धन सिंह पुलिस द्वारा जेल भेजे गए थे। तथा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके ऊपर आठ-नौ लाख रुपये का कर्ज था उसके गांव का कोटा भी निरस्त हो गया था जिसके वह काफी परेशान था। कर्ज का भुगतान करने के लिए उसके पिता ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया था। तथा मृतक की मृत्यु से अभियुक्त ने किसान बीमा से मिलने वाले पांच लाख रुपये व पिता की हत्या की आड़ में लिये गए कर्जो से निजात पाने तथा मृतक की जमीन अपने नाम आजाने की प्रत्याशा में तथा पुरानी रंजिश के सहारे स्वयं को बचा लेने का आड़ लेकर अपने घनिष्ट साथियों धर्मेंद्र सिंह व अनुज सिंह उर्फ पम्मू के साथ मिलकर दिनांक 09/08/2020 दिन रविवार को तहसील कंपाउंड संडीला से राजपाल सिंह को दावत के बहाने ग्राम दलेलनगर ले जाने की बात कहकर उन्हें फैक्ट्री एरिया फेस-2 सिंह ढाबा के निकट सुनसान स्थान पर लाकर शराब पिलाकर नशे में कर दिया तथा तीनो ने रस्सी से गला घोंटकर व चाकुओं से गोदकर व गला काटकर राजपाल सिंह की हत्या कर दी तथा अपने विपक्षियों के नाम अभियोग पंजीकृत करा दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल चाकू, रस्सी (गोपाल ने 40 रुपये की चाकू व 9 रूपये की रस्सी खरीदना बताया है) व घटना के समय मुलजिम के द्वारा रक्त के धब्बे लगे पहने कपड़े मृतक को लाने में प्रयोग दो मोटर सायकलों (पहली मोटर साइकिल UP30AP 6689 बजाज प्लेटिना,दूसरी मोटर साइकिल UP30AU6984 डीलक्स) को बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक रॉय सिंह के नेतृत्व में राजपाल मर्डर केस का 10 दिनों के भीतर सफल अनावरण करने वाली कोतवाली कछौना पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *