Home > अवध क्षेत्र > प्रमुख प्रतिनिधि पर करोड़ों गबन का आरोप,डीएम से शिकायत

प्रमुख प्रतिनिधि पर करोड़ों गबन का आरोप,डीएम से शिकायत

पिहानी,हरदोई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर दो करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई के माध्यम से डीएम से शिकायत की गई है। आरोप है प्रमुख के सगे सम्बन्धी को को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया।
छतैया गांव निवासी पूर्व बीडीसी लालजीत ने1 जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में लालजीत ने आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायत संख्या 400155571011945 में दिनांक 25.02.21021 को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से लालजीत ने बताया कि खंड विकास अधिकारी पिहानी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या में स्पष्ट किया गया कि ब्लाक प्रमुख के किसी करीबी रिश्तेदार के नाम कोई भुगतान नही किया गया जबकि रूपेश कुमार सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी प्रताप नगर जलालाबाद शाहजहांपुर जो कि ब्लाक प्रमुख के पति के सगे भाई मनोज कुमार सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि) के दामाद है,जिनके नाम 3 मार्च 2021 से 17 मार्च 2021 तक लगभग डेढ़ करोड़ का भुगतान किया गया साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि रूपेश कुमार सिंह कथित राजकीय ठेकेदार का पंजीकरण लोक निर्माण विभाग हरदोई से 04.02.2101 का है और उक्त भुगतान की निविदाएं पंजीकरण से पूर्व से है। ब्लाक प्रमुख कार्यकाल समाप्ति के दिन 27.03.2021 को लगभग एक करोड़ का भुगतान किया गया। उल्लेखनीय यह भी यह कि गांव के अंदर क्षेत्र पंचायत से निर्माण कार्य करवाना प्रतिबंधित है। किंतु ब्लॉक प्रमुख के गांव कोटरा में भी अनियमित ठग से करोङो के कार्य करवाये गए। क्षेत्र पंचायत में ठेकेदारी प्रथा समाप्त होने के बाद भी ठेकेदार को भुगतान करवाकर शासकीय धन का बंदरबाट किया गया। लालजीत ने आरोप लगाया कि प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह द्वारा शासकीय अधिकारियों को दबाब में लेकर व्यापक पैमाने पर मात्र 15 दिनों में दो करोड़ रुपये का गबन किया गया। शिकायत कर्ता ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह का कहना था कि समस्त आरोप गलत है,कराए गए विकास कार्यों का बीडीओ द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया और नियमानुसार ही भुगतान हुआ है।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *