Home > अवध क्षेत्र > पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल भी करें-मनोज मिश्रा

पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल भी करें-मनोज मिश्रा

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा पिहानी
पिहानी/हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान की ओर से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बाबा मंशानाथ मंदिर,श्री भुरेश्वर महादेव मंदिर,सुभाष पार्क आदि स्थानों पर आम और अमरूद के पौधे लगाए गए।
संस्था के सचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि आये दिन हो रहे अंधाधुंध पेड़ों की कटान से ऑक्सीजन की बहुत ही किल्लत हो रही है। आबादी बढ़ रही है लेकिन वृक्ष कम हो रहे है हम सभी को ये संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम 1-1 पौधा लगाकर उनकी देखभाल करें।साथ मे मनोज मिश्रा ने सभी लोगो से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अवतरण दिवस,विवाह दिवस आदि कार्यक्रमों पे हम सभी लोगो को पौधा लगाकर यादगार बनाये तथा उनकी देखभाल करने का भी संकल्प ले। जहां पर भी पौधरोपण हो उसके आसपास के लोग स्वयं जागरूक होकर पौधे की देखभाल करें क्योंकि देखरेख के अभाव में अधिकतर पौधे सूख जाते हैं। माता भगवती ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी प्रियंक दीक्षित ने कहा कि युवाओं को भी जागरूक होकर एक मुहिम चलानी चाहिए। सीएचसी पर वृक्षारोपण के दौरान डॉ जितेंद्र बहादुर,डॉ सुभेष कुमार,108 एम्बुलेंस यूनियन के जिला उपाध्यक्ष लियाकत आदि ने कहा कि सभी को पौधारोपण करना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए,शुद्ध वायु के लिए यह बेहद जरूरी है। इस मौके पर अतुल मिश्रा,नवनीत बाजपेई,पीयूष शुक्ला,रामलखन सविता,हर्षित मिश्रा,कफील खान,अरविंद राठौर,कुलदीप मिश्रा,मयंक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *