Home > अवध क्षेत्र > पुलिस अधीक्षक ने किया पिहानी कोतवाली का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने किया पिहानी कोतवाली का निरीक्षण

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी /हरदोई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शुक्रवार को कोतवाली पिहानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर के आरक्षी बैरक,मेस,माल खाना, बंदी ग्रह,आदि चीजो का बारीकी से गहनता से जांच की। एसपी ने महिला डेस्क की महिला सिपाही मोनिका शर्मा व सोनिका चौहान से आई शिकायतों के निस्तारण के बारे में पूछा और आयी शिकायतों का फोन कर पीड़ित से निस्तारण पूछा । एसपी ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण किए जाने के साथ कोतवाली परिसर में खड़ी गाड़ियों के बारे में भी जाना। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में शस्त्रों के रखरखाव, मालखाना, भोजनालय का निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त पाई। एसपी ने कहा कि अभिलेखों के कार्य में कोई लापरवाही न की जाए। लंबित विवेचनाओं का तत्काल निपटाया जाए। एसपी कहा कि सिपाही अपनी बीट पर आवश्यक रूप से गश्त करे और क्षेत्र में होने वाले हर छोटे- बड़े विवाद पर गंभीरता के साथ कार्रवाई करें।इसके साथ ही बीट महिला हेल्प डेस्क के कुछ सिपाहियों को सम्मानित किया गया ।तथा गार्द गार्ड धीरेन्द्र कुमार, आकाश,अतुल,नितिन गिरी,विवेक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हरियावाँ एस आर कुशवाहा, कोतवाल महेश चंद्र, अतिरिक्त कोतवाल उमेश्वर प्रताप, कस्बा इंचार्ज धीरेंद्र यादव, एसआई राजेश सिंह, एसआई राजेंद्र हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी रविंद्र रविंद्र यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *